scriptShowman Raj Kapoor was fond of mangoes, only Karishma was allowed eat | शोमैन राज कपूर ताले में बंद रखते थे आम, सिर्फ करिश्मा को थी खाने की इजाजत, बेहद दिलचस्प है किस्सा | Patrika News

शोमैन राज कपूर ताले में बंद रखते थे आम, सिर्फ करिश्मा को थी खाने की इजाजत, बेहद दिलचस्प है किस्सा

Published: Oct 17, 2021 06:43:20 pm

Submitted by:

Archana Pandey

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर अलग-अलग नस्ल के आमों के बेहद शौकीन थे। उन्हें आमों से इतना लगाव था कि वो आमों को एक कमरे में ताला लगाकर रखते थे। राजकपूर सिर्फ अपनी लाडली बड़ी पोती करिश्मा कपूर को ही आम खिलाते थे।

raaj_kapoor1.jpg
Raj Kapoor
नई दिल्ली: बॉलीवुड के शोमैन (Showman Of Bollywood) राज कपूर (Raj Kapoor) अलग-अलग नस्ल के आमों के बेहद शौकीन थे। उन्हें आमों से इतना लगाव था कि वो आमों को एक कमरे में रखते थे और उस कमरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। राजकपूर सिर्फ अपनी लाडली बड़ी पोती करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को ही आम खिलाते थे। इस बात का खुसाला खुद करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने किया था। आइये जानते हैं आगे की कहानी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.