
Shraddha Kapoor Rahul Mody
Shraddha Kapoor Rahul Mody: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है इसमें उनका फोन वॉलपेपर दिखाई दिया है। जैसे ही फैंस ने देखा तो हर किसी ने कहा कि श्रद्धा ने वॉलपेपर पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की फोटो लगाई है। इसका पूरा वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। हर कोई खुद इस वीडियो को जूम करके देखा रहा है और अपने हिसाब से बता रहा है कि ये राहुल मोदी हैं या नहीं। वहीं, काफी समय से श्रद्धा कपूरऔर राहुल मोदी के एक रिश्ते में होने की अफवाह फैली हुई हैं। अब फैंस को उस अफवाह को सच करने का एक बड़ा सबूत मिल गया है।
साल 2024 में श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता और अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से छाई हुई थी। अब एक बार फिर राहुल मोदी का नाम उनके नाम के साथ जोड़ा जा रहा है। जिस वीडियो में श्रद्धा कपूर के फोन का वॉलपेपर वायरल हो रहा है वह वीडियो उनका जिस से आते वक्त का है। इसमें श्रद्धा ने गुलाबी जैकेट और नीले रंग की लेगिंग पहनी हुई है। वह बेहद कैजुअल लुक नजर आ रही हैं। श्रद्धा ने कोई मेकअप नहीं किया हुआ है। वह कैमरे की तरफ देखते हुए गाड़ी की तरफ जा रही हैं। जैसे ही श्रद्धा ने कार का दरवाजा खोला, उनके फोन की स्क्रीन सामने आई और उनका वॉलपेपर कैमरे में कैद हो गया। यह श्रद्धा और एक लड़के की तस्वीर थी, जो एक-दूसरे को कसकर पकड़े हुए नजर आ रहे थे।
फैंस ने इस छोटी सी बात पर तुरंत ध्यान दिया और बताया कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी ही हैं।
बता दें, श्रद्धा कपूर के वॉलपेपर की फोटो एक X यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर की और लिखा, “मेरी लड़की आप सभी से खुश है।" तुरंत जवाब में एक व्यक्ति ने पूछा, "वह कौन है?" जिस पर दूसरे यूजर ने जवाब दिया, "राहुल मोदी।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मोदी जी ने जीवन में जीत हासिल कर ली।"
Updated on:
13 Jan 2025 10:29 am
Published on:
13 Jan 2025 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
