22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shraddha Kapoor के फोन वॉलपेपर से मिला रिलेशनशिप का हिंट, गले लगाते हुए तस्वीर आई सामने

Shraddha Kapoor Relationship: श्रद्धा कपूर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। वजह इस बार फिल्में नहीं बल्कि उनकी लव लाइफ है। उन्होंने इस बार कुछ ऐसा किया कि फिर से एक्ट्रेस के रिलेशनशिप में होने की बातें होने लगीं।

2 min read
Google source verification
Shraddha-kapoor-rahul-modi-love-rumors Photo surfaces again 

Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की लव लाइफ इन दिनों चर्चा में है। उनका नाम फिर से स्क्रिप्ट राइटर राहुल मोदी से जोड़ा जा रहा है। हाल ही में श्रद्धा के मोबाइल फोन के वॉलपेपर ने इन अफवाहों को और हवा दे दी।

फोन की स्क्रीन पर दिखी रोमांटिक तस्वीर

हाल ही में मुंबई में जिम के बाहर स्त्री-2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को स्पॉट किया गया। पैपराजी के कैमरे में उनकी फोन स्क्रीन कैद हो गई, जिसमें राहुल मोदी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर दिख रही थी। इस तस्वीर में राहुल, श्रद्धा को बाहों में लिए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद 49 की उम्र में दुल्हन बनेंगी सुष्मिता सेन, वीडियो से मिला हिंट

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। इसे देख लोग फिर से राहुल और श्रद्धा के रिलेशनशिप में होने की बातें करने लगे। वहीं कुछ लोग कहने लगे कि एक्ट्रेस ने ऐसा जानबूझकर किया है। उन्होंने खुद ही बटन दबाकर फोटो वायरल करने के लिए ऐसा किया है।

पहले भी साथ दिख चुके हैं श्रद्धा और राहुल

कुछ समय पहले श्रद्धा और राहुल अहमदाबाद की एक शादी में एक साथ नजर आए थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे कैमरे से बचने की कोशिश कर रहे थे। दोनों को कुछ दिनों पहले साथ में एक फ्लाइट में ट्रैवल करते हुए भी देखा गया था। तब भी दोनों की तस्वीरें वायरल हुईं। इनमें दोनों साथ बैठकर बातें करते दिख रहे थे। श्रद्धा कपूर कई बार राहुल मोदी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टैग भी कर चुकी हैं।

कौन हैं राहुल मोदी?

बात करें राहुल मोदी की तो वो पेशे से स्क्रिप्ट राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। उन्होंने श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की स्क्रिप्ट को-राइट की थी। इसके अलावा वो कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं।