
shraddha kapoor
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और उनके कथित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा चर्चा में हैं। रोहन, पॉपुलर फोटोग्राफर राकेश श्रेष्ठा के बेटे हैं और नेपाल के फेमस फुटबॉलर हैं। सोशल मीडिया पर इनको लेकर खबरें आ रही थीं कि श्रद्धा और रोहन अगले साल 2020 में शादी कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ये दोनों लगभग 2 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली करना चाहते हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि श्रद्धा की मां शिवांगी कपूर पहले ही शादी की तैयारियों में बिजी हैं और शादी के इवेंट के बारे में प्लानिंग कर रही हैं।
शक्ति कपूर ने बताया अफवाह
हालांकि, एक्ट्रेस के पिता शक्ति कपूर ने इन खबरों को अफवाह बताया है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार श्रद्धा की शादी की खबरों को नकारते हुए कहा कि ये सब अफवाहें हैं। कुछ समय पहले भी जब शक्ति कपूर से जब श्रद्धा और रोहन की शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अगले 4-5 सालों तक श्रद्धा का शादी करने का कोई इरादा नहीं है।
काम की बात करें तो श्रद्धा को अपनी आने वाली फिल्म 'साहो' के गाने 'साइको सैयां' के लिए बहुत सराहा गया। तेलुगू सुपरस्टार प्रभास अपनी रिकॉर्ड तोड़ फिल्म 'बाहुबली' सीरीज के बाद इस फिल्म के साथ अपनी वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा श्रद्धा 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण धवन और नोरा फतेही संग नजर आएंगी।
Updated on:
11 Jul 2019 06:06 pm
Published on:
11 Jul 2019 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
