
Shraddha Kapoor
Shakti Kapoor Birthday: शक्ति कपूर के 72वें जन्मदिन (Shakti Kapoor Birthday) पर उनकी बेटी और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने 'पसंदीदा पुरुष' के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने 'बापू' के लिए प्यार दिखाया है। श्रद्धा ने, जिनके इंस्टाग्राम पर 9.27 करोड़ फॉलोअर्स हैं, अपने पापा के साथ एक तस्वीर साझा की। सेल्फी में देखा जा सकता है कि श्रद्धा गुलाबी रंग की पोशाक पहने हुए हैं और अपने पिता के करीब खड़ी हैं।
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, "आज मेरे पसंदीदा पुरुष का जन्मदिन है! हैप्पी बर्थडे बाप। वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है; क्योंकि उसके पापा का हाथ हर दम उसके सर पर है। लव यू बापू।"
इसपर करिश्मा कपूर ने कमेंट किया "जन्मदिन मुबारक हो शक्ति जी"।
वरुण धवन ने लिखा, "शक्स फ्रेश दिख रहे हैं।" श्रद्धा ने वरुण को जवाब देते हुए कहा, "वह एक बिगस्टेप्पा ट्रेंडसेट्टा (पारिवारिक ट्रेंडसेटर) हैं।"
अगर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के करियर की बात करें तो उन्होंने, 'कसम खून की', 'अलीबाबा मरजीना', 'लूटमार', 'कुर्बानी', 'ये रिश्ता ना टूटे', 'खुदा कसम', 'सत्ते पे सत्ता', 'कानून मेरी मुट्ठी में', 'मेरा जवाब', 'यादों की कसम', 'इंसाफ मैं करूंगा', 'घर जमाई', 'कुली नंबर 1', 'दिलजले', 'जुड़वा', 'हीरो नंबर 1' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
वहीं, श्रद्धा कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2010 की थ्रिलर 'तीन पत्ती' से की, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले और आर. माधवन थे। उन्होंने मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक म्यूजिकल 'आशिकी 2' में आरोही की भूमिका निभाई। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में थे।
खूबसूरत अभिनेत्री 'एक विलेन', 'हैदर', 'एबीसीडी 2', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'हसीना पारकर', 'स्त्री', 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'छिछोरे', 'स्ट्रीट डांसर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह '3डी', 'बागी 3' और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
उन्होंने हाल ही में अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, निरेन भट्ट द्वारा लिखित और मैडॉक फिल्म्स तथा जियो स्टूडियो द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2: सरकटे का आतंक' में काम किया है। यह 2018 की फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है। फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं।
Published on:
03 Sept 2024 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
