
श्रद्धा मर्डर केस में क्यों ट्रोल हो रहे बॉलीवुड के ये सितारे
दिल्ली के मोहाली इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने देशभर में लोगों के होश उड़ा रखे हैं। मुंबई के रहने वाले दो लोग लड़की श्रद्धा वलकर (Shraddha Walkar) और आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ। माता-पिता ने इस रिश्ते पर रोक-टोक लगाई। इसके बाद दोनों ने मुंबई छोड़ दिया और दिल्ली के एक इलाके में लिव-इन में रहने लगे। इसके बाद दोनों के बीच अक्सर शादी को लेकर तकरार रहने लगी। अफताब श्रद्धा के सवालों से परेशान आ गया। एक दिन दोनों के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि आफताब अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाया और उसने गला घोट कर श्रद्धा (Shraddha Murder Case) की जान ले ली। इसके बाद उसने श्रद्धा की बॉडी के 35 टुकड़े किए।
इन टुकड़ों के पार्ट्स को आफताब हर दिन एक पॉलिथीन में भरकर ले जाता और पास के जंगल में फेक आता। इस घटान का पता तब चला जब श्रद्धा के माता-पिता ने अपने बीट को खोज शुरू की। आफताब अब पुलिस की हिरासत में हैं। उसने अपने जुर्म को कबूल लिया है और साथ ही ये भी बताया कि उसने 'डेक्सटर' वेब सीरीज (Dexter web series) देखकर इस मर्डर को प्लान किया था। वहीं इस केस (Delhi Murder Case) पर देशभर के लोग इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
आम जनता से लेकर नेता से लेकर अभिनेता तक सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं और आफताब (Shraddha Aftab Case) के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ बड़े स्टार्स को भी खूब ट्रोल कर रहे हैं, जिनके नाम के साथ #MeraAbdulAisaNahiHai तक ट्रेंड कर रहा है। इन स्टार्स में सबसे पहला नाम इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्सनिट आमिर खान (Aamir Khan) का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के मना करने के बाद भी Sajid Khan ने दोहराई वही गलती!
लोगों का कहना है कि इन सभी स्टार्स ने भी पहले हिंदू महिलाओं के साथ शादी की और फिर उनको तलाक दे दिया। इस लिस्ट में आमिर के साथ-साथ सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का नाम भी शामिल है। यूजर्स ट्विटर पर इन सभी स्टार्स को बुरी तरह ट्रोल करने के साथ-साथ इनके नाम के साथ #MeraAbdulAisaNahiHai भी जोड़ रही है।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए आमिर खान की एक फोटो साझा की है, जिसमें उसने बताया कि आमिर ने दो महिलाओं से शादी की और दोनों को तलाक दे दिया। साथ ही यूजर्स ये भी लिखाता है कि अब वो शायद तीसरी हिंदू महिला की तलाश में है। इतना ही नहीं इस ट्वीट में आमिर की फोटो के नीचे एक्टर की दोनों पत्नियों के फोटो भी लगाए गए हैं, जिनमें पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) और दूसरी किरण राव (Kiran Rao) की तस्वीरें हैं।
इसके साथ ही एक और यूजर ने कुछ फोटो साझा करते हुए लिखा 'आमिर ऱान ने किरण राव को तलाक दिया, सोहेल खान ने सीमा सजदेह तलाक दिया और सैफी अली खान ने अमृता राव को तलाक दिया'। ये सभी ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनपर बाकी यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन ट्वीट्स के साथ कुछ यूजर्स एक बेहद पुराने विज्ञापन को भी ट्रोल कर रहे हैं, जिसमें एक हिंदू लड़की मुश्लिम परिवार में शादी करके जाती है।
इस विज्ञापन को ट्रोल करते हुए यूजर्स लिखते हैं 'देख बेटा लेफ्ट साइड में फ्रिज है और राइट साइड में सूटकेस है, तुझे किसमें जाना है ये तेरी चॉइस है'। इस पोस्ट के साथ #Shraddha और #MeraAbdulAisaNahiHai का भी इस्तेमाल किया गया है। इस तरह के कई ट्वीट्स को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है और साथ ही श्रद्धा वलकर के इंसाफ के लिए मांग की जा रही है। इस समय पुरा देश श्रद्धा वलकर और उनके माता-पिता के साथ आकर खड़ा हो गया है।
यह भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस पर खौला 'चंद्रमुखी चौटाला' का खून! आरोपी आफताब के लिए मांगी ऐसी सजा!
Updated on:
16 Nov 2022 01:37 pm
Published on:
16 Nov 2022 01:36 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
