28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमित एक्ट्रेस Shrenu Parikh का खुलासा, Covid 19 से संक्रमित होने पर पढ़ती थी हनुमान चालीसा..

श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh Covid 19 positive)को अस्पताल से मिली छुट्टी एक्ट्रेस को होग गया था कोरोना

2 min read
Google source verification
Shrenu Parikh Covid 19 positive

Shrenu Parikh Covid 19 positive

नई दिल्ली। टीवी के छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) भी अभी हाल ही में कोरोनावायरस (Shrenu Parikh Covid 19 positive) से संक्रमित पाई गई, जिसके बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालात में सुधार है और वो (Shrenu Parikh discharged from hospital) घर वापस भी आ गई है। और पूरी तरह से (shrenu Parikh is under total isolation at home) आइसोलेशन में हैं। एक्ट्रेस ने घर आकर फैन्स को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद किया था।

अभी हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान श्रेनु (Shrenu Parikh Twitter) ने बताया है कि कोरोना वायरस (COVID-19)से संक्रमित होने का बाद का सफर काफी डरावना था। उस, दौरान आँख बंद करने से भी डर लगता था। लेकिन इसके बाद भी मै अपने आप को स्ट्रांग करती रही।

श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) ने इंटरव्यू में कहा, "शुरूआती समय में मुझे हल्का सा बुखार आया जिससे मैने समझा कि यह सामान्य फ्लू है और दो-तीन दिनों में ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद मुझे खांसी, कफ और बुखार आने लगा। मैंने गले और नांक में ऐसा इन्फेशन हुआ की सूंघने की क्षमता खो दी।

View this post on Instagram

Fresh Air...! 🌸🌸🌸

A post shared by Shrenu Parikh (@shrenuparikhofficial) on

इन्ही लक्षणों को देखते हुए मुझे एहसास होने लगा कि मैं कोरोनावायरस(Coronavirus disease) से संक्रमित हो सकती हूं। मेरे परिवार ने सोचा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, लेकिन वह (coronavirus report positive) पॉजिटिव आई। परिवार के साथ मै काफी डर गई। मुझे अंदर ही अंदर अब परिवार के बारे में भी चिंता होने लगी कही वे लोग भी तो नही फस गए इस महामारी की चपेट में। लेकिन शुक्र है कि उस दौरान में किसी से नहीं मिली थी। लेकिन मै बार बार यही सोच रही थी वह सब मुझे यह कैसे हुआ? मैंने काफी सावधानियां बरती थीं।"

श्रेनु (Shrenu Parikh) ने आगे कहा, "भले ही मेरे साथ कई सारे लोग थे, लेकिन उसके बाद भी मै काफी डरी हुई थी और भगवान का जाप पूरे दिन करने लगी। जब भी मुझे डर लगता था तो मैं हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ती थी। लेकिन भगवान के साथ करोड़ो लोगों की दुआ ने मेरा साथ दिया और मै सुरक्षित रूप से घर वापस आ गई।"