7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शूटिंग के दौरान सेट से एक्टर के साथ Shruti Haasan के इंटीमेट सीन्स हुए थे लीक, गूगल पर किए गए सबसे ज्यादा सर्च

अभिनेत्री श्रुति हासन ( Shruti Haasan Birthday ) हुईं 35 साल की बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी किया फिल्म 'डी-डे' ( D-Day ) के दौरान लीक हुए थे एक्ट्रेस के बोल्ड सीन्स

2 min read
Google source verification
Shruti Haasan Leaked Intimate Scenes During Shooting It Goes Viral

Shruti Haasan Leaked Intimate Scenes During Shooting It Goes Viral

नई दिल्ली। बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रुति हसन आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। श्रुति सुपरस्टार कमल हासन की बेटी हैं। वहीं एक्टिंग के साथ-साथ वह एक खूबसूरत सिंगर भी हैं। वैसे बॉलीवुड में उनका फिल्मी करियर कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। काम से ज्यादा श्रुति का नाम विवादों में सुनाई दिया है। चलिए उनके जन्मदिन पर कुछ ऐसे ही किस्सों से पर्दा उठाते हैं। जिनकी वजह से वह खूब लाइम लाइट में रहीं।

यह भी पढ़ें- 'तांडव' मेकर्स की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, Richa-Konkona ने ट्वीट कर जाहिर किया गुस्सा

सेट से लीक हुई बोल्ड तस्वीरें

श्रुति हसन वैसे तो अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में तो रहती ही हैं, लेकिन वह तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में आईं जब उनकी कुछ तस्वीरें लिक हो गई थीं। जी हां, यह किस्सा साल 2014 का है। जब वह तमिल फिल्म येवडु की शूटिंग कर रही थीं। बताया जाता है कि वह इस फिल्म के लिए सॉन्ग 'डिंपल पिंपल' की शूटिंग कर रही थी। उसी दौरान श्रुति की कुछ ऐसी तस्वीरें लीक हो गईं थीं। जिसने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। यहीं नहीं गूगल पर सबसे ज्यादा श्रुति की लीक हुई तस्वीरों को सर्च किया गया था।

वैश्या के रोल की वजह हुईं खूब ट्रोल

फिल्म 'डी डे' में श्रुति ने एक प्रॉस्टिट्यूट का किरदार निभाकर लोगों से खूब खरी-खोटी सुनी थी। दरअसल फिल्म के पोस्टर में श्रुति एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ आपत्तिजनक अवस्था में बैठीं हुईं नज़र आई थीं। साथ ही फिल्म में श्रुति ने कई बोल्ड सीन्स भी दिए थे। जिसके चलते वह विवादों में फंस गई थीं।