
Sushant Singh Rajput
नई दिल्ली। आज पूरा देश रक्षा बंधन का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मना रहा है। राखी का त्योहार भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक है। आज के दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बंधकर खूब प्यार आशीर्वाद देता है। राखी के त्योहार पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन आंखे नम दिखाई दीं। सुशांत को याद करते हुए उनकी बहन ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है। जिसे पढ़कर सभी की आंखे नम हो रही हैं।
रक्षा बंधन पर सुशांत की बहन का इमोशनल पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन को प्यार से पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा है कि 'लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे Gudia Gulshan'। श्वेता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो भी इस पोस्ट को देख रहा है। उसकी आंखे नम हो जा रही हैं।
अक्सर शेयर करती हैं सुशांत की पुरानी तस्वीरें
श्वेता अक्सर भाई सुशांत को लेकर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बीते साल की राखी पर भी श्वेता ने सुशांत को याद कर तस्वीर शेयर की थी। जिसमें सभी बहनें सुशांत को राखी बांधते हुए दिखाई दे रही थीं। फोटो में सुशांत अपनी बहनों के बीच घिरे हुए नज़र आ रहे थे।
पोस्ट में श्वेता ने लिखा था कि "हैप्पी रक्षाबंधन मेरा स्वीट सा बेबी...जान हम आपको बहुत प्यार करते हैं और करते रहेंगे। आप थे, आप हैं और आप हमेशा हमारी शान रहेंगे।"
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था देहांत
आपको बता दें 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले घर में मृत पाए गए थे। सुशांत की अचानक से हुई मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। कुछ समय बाद पूरी दुनिया में सुशांत को इंसाफ दिलाने की आवाज़ उठने लगी थी।
हालत ये हैं कि सुशांत की मौत के 1 साल बाद भी कोई नहीं जानता है कि उन्होंने आत्महत्या की थी या फिर उनकी हत्या की गई थी। आज भी सीबीआई की तरफ से इस में कोई फैसला सामने नहीं आया है।
Published on:
22 Aug 2021 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
