
Shweta Singh Kirti Instagram post
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस के लिए बहुत दिनों बाद एक अच्छी खबर आई है। करीब डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त से सीबीआई जांच की मांग कर रहे लोगों की आखिर सुन ली गई। बिहार सरकार ने हाल ही में क्रेंद सरकार से इसे लेकर सिफारिश की थी। जिसे केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई करेगी। इस खबर के बाद सुशांत के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे करीबियों को अब इंसाफ की उम्मीद है। इसमें सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) भी मौजूद हैं।
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम (Shweta Singh Kirti Instagram) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में लिखा हुआ था- 'ब्रेकिंग न्यूज, केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश स्वीकार की। इस पोस्ट के साथ श्वेता ने कैप्शन लिखा, ये सीबीआई है। रक्षाबंधन का तोहफा। #justiceforsushant'.उनके इस पोस्ट पर अब लोग भी जल्द इंसाफ मिलने की बात कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on
श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हैं। कुछ दिनों पहले श्वेता ने पीएम मोदी (PM Modi) से इंसाफ की गुहार लगाई थी। श्वेता ने लिखा था, 'डियर सर, मेरा दिल कहता है कि आप सच के लिए और सच के साथ खड़े होते हैं। हम बहुत ही सामान्य परिवार से हैं। जब मेरा भाई बॉलीवुड में था तो उसका कोई गॉडफादर नहीं था और न ही हमारा कोई है। आप से निवेदन है कि आप तत्काल इस केस की जांच कराएं और इस बात को सुनिश्चित करें कि हर चीज सही तरीके से हो और सबूत के साथ कोई छेड़छाड़ न किया जाए। उम्मीद है कि न्याय की जीत होगी।'
श्वेता ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हमें भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और हर हाल में इंसाफ की उम्मीद करते हैं।' बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया था। हालांकि अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी।
Published on:
05 Aug 2020 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
