
Shweta Tiwari: बॉलीवुड स्टार श्वेता तिवारी को एक बार एक मूवी वेब सीरीज में लिप लॉक करना था। इसे करने से पहले उनके हाथ पैर फूल रहे थे साथ ही उन्हें इस बात की चिंता सता रही थी। वो ये कि इसे देखने के बाद उनकी बेटी का रिएक्शन कैसा होगा।
बात हो रही है ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'हम तुम एंड देम' की। इसमें श्वेता तिवारी ने अपने से 5 साल छोटे अक्षय ओबरॉय के साथ किसिंग सीन फिल्माया था। इस सीरीज में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी।
सीरीज के ट्रेलर में भी ये किसिंग सीन था। इसलिए श्वेता तिवारी परेशान थी कि इसे देख उनकी बेटी कैसे रिएक्ट करेगी। श्वेता तिवारी ने जब इसका ट्रेलर देखा तो उनके हाथ-पैर फूल गए। क्योंकि पहली बार उन्होंने ऐसा सी फिल्माया था। वो टेंशन में आ गई कि वो अपने परिवार और दोस्तों से कैसे नजरें मिलाएंगी।
इसे लेकर वो इतनी परेशान हो गई की ट्रेलर बनाने वाली टीम को भी खरी खोटी सुना दी। किसी तरह फिर हिम्मत कर उन्होंने ये ट्रेलर अपनी बेटी पलक तिवारी को सेंड किया। उन्होंने देखते ही अपनी मां से कहा, "वाह मॉम, ये बहुत ही अच्छा और शानदार है।"
ये सुनने के बाद एक्ट्रेस पहले तो हैरान रह गई और फिर बाद में अपनी टीम को भी ट्रेलर लॉन्च करने की इजाजत दे दी। 'हम तुम एंड देम' साल 2019 में आई थी और उस वक्त पलक तिवारी की उम्र 18 वर्ष थी। इसलिए वो थोड़ा परेशान थीं।
वैसे भले ही बेटी को ये ट्रेलर पसंद आया हो, लेकिन श्वेता तिवारी के फैंस को ये पसंद नहीं आया। इस सीरीज को देखने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर श्वेता को ट्रोल भी किया था।
Published on:
09 Oct 2024 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
