
shweta tiwari
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव वाली रही। वह अपने पूर्व पति अभिनव कोहली से अलग रह रही हैं। एक इंटरव्यू में श्वेता ने अपनी निजी जिंदगी केे बारे में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा, हालांकि उन्होंने इन सारी परेशानियों का सामना डटकर किया और उन्होंने हार नहीं मानीं। वे घर में सिर्फ अकेली कमाने वाली हैं। इसलिए वे डिप्रेस नहीं हो सकती।
श्वेता ने बताया कि उनके पास वक्त नहीं है कि वे पति से अलगाव के बाद चिंता में पड़ें या फिर गम में डूबें। श्वेता का कहना है कि उनकी निजी जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसके उन्हें ख्याल रखना ही पड़ेगा। मेरे कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं। मुझे कई लोगों को देखना है। मैं तनाव में या गम में नहीं डूब सकती। मेरी बेटी और मेरा बेटा पूरा घर मुझे ही देखना पड़ रहा है। घर में कमाने वाली सिर्फ मैं ही हूं। मैं ही अपने घर की मर्द और औरत दोनों हूं।
आपको बता दें कि श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ अक्सर प्रभावित रही है। पहले उन्होंने भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी। पर शादी के कुछ साल बाद ही उन्हें उस रिश्ते से अलग होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी जो भी टूट गई है। वह इन दिनों अब अपने बेटे और बेटी के साथ अपना जीवन बीता रही है। श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। श्वेता कई सीरीज और शो में भी नजर आ चुकी हैं। वह 'बिग बॉस' के सीजन 4 की विजेता भी हैं।
Published on:
10 May 2020 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
