
Shweta Tiwari
अभिनेत्री श्वेता तिवारी इन दिनों रियलिटी टीवी शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आ रही हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि शो के सीन के दौरान सेट पर आग लग गई थी और इसमें श्वेता के हाथ जल गए थे। इसको लेकर एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने अपने से कहा है कि अब वह ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं। वीडियो में वह फैंस को अपना जला हुआ हाथ दिखाती नजर आ रही है। वह कह रही है कि ये एक मामूला सा जख्म है, इतना तो कई बार रोटी सेकते समय भी जल जाता है। वीडियो में उनके साथ वरुण बदोला भी नजर आ रहे है। वह कहते नजर आ रहे हैं कि श्वेता अब पूरी तरह ठीक हैं और मोटरसाइकल चलाने के लिए तैयार हैं।
View this post on InstagramMy #etherealgirl @palaktiwarii #nidwedsyas #bhaikishaadi 📸 @sachin113photographer
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
पिछले दिनों खबर आई थी कि शो के सेट पर फहमान खान और श्वेता तिवारी 'जब वी मेट' सीन को रीक्रिएट कर रहे थे। इस दौरान गलती से श्वेता का हाथ गलती से जल गया। फहमान खान शो में श्वेता तिवारी के दोस्त रणदीप का किरदार निभा रहे हैं। सीरियल में गुनीत यानी श्वेता सब बातों को भूलना चाहती हैं। इसलिए वह साड़ी और स्कार्फ जलाने का प्रयास करती है जो उसने उस दौरान पहने हुए थे। आपको बता दें कि सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में श्वेता गुनीत सिक्का का किरदार निभा रही हैं। इस शो में एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।
Updated on:
15 Mar 2020 09:46 pm
Published on:
15 Mar 2020 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
