
नई दिल्ली: एक तरफ जहां पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ रहा है तो साथ ही कुछ ऐसी भी घटनाएं घट रही हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) से एक ऐसी ही घटना सामने आई। यहां दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ ने पीट- पीटकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई सन्न रह गया। बॉलीवुड सितारों ने भी इसपर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किए और अब गली ब्वॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने भी एक रैप के जरिए इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा है- "वो बुजुर्ग, वो लाचार...और लाठियों से हो वार। सब खड़े चुप चाप। ना कोई खबर, ना समाचार। शायद होंगे सब व्यस्त अभी इस पल, अपने घर चुप है समाज।" सिद्धांत का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले जावेद अख्तर ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'जो लोग दो साधुओं और उनके चालक की लिंचिंग के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाना चाहिए। सभ्य समाज में बर्बर और जघन्य अपराध के लिए किसी भी तरह की सहनशीलता नहीं होनी चाहिए।'
वहीं एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'पालघर में तीन साधुओं की मॉब लिंचिंग होना काफी दुखी और भयभीत करने वाला है। आखिर तक वीडियो नहीं देख पाया। ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है। मानवता का जघन्य अपराध है ये।'
Published on:
22 Apr 2020 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
