
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने जन्मदिन पर फैंस के दिया तोहफा, जारी किया 'शेरशाह' का पहला लुक
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा( siddharth malhotra ) आज का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'शेरशाह' ( shershaah ) का पहला लुक जारी किया है। यह फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होगी। सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर तीन फोटो शेयर की हैं।
'शेरशाह' फिल्म कारगिल युद्ध ( kargil war ) के हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक है। इन पोस्टर्स में सिद्धार्थ हाथ में बंदूक लिए अपनी बटालियन के साथ पहाड़ चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इनके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं शौर्य और बलिदान की इस कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का मौका मिला। फिल्म में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन और अनकही कहानियां है।
कियारा आडवाणी ( kiara advani ) बनेंगी गर्लफ्रेंड
इस फिल्म में अभिनेत्री कियारा आडवाणी सिद्धार्थ के अपोजिट नजर आएंगी। वह फिल्म में विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है। सिद्धार्थ और कियारा के अलावा फिल्म में जावेद जाफरी, परेश रावल, हिमांशु मल्होत्रा भी अहम रोल में हैं। शेरशाह की शूटिंग कश्मीर, पालमपुर, लद्दाख और चंडीगढ़ में हुई थी। इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ ने मिलिट्री ट्रेनिंग भी ली है।
Published on:
16 Jan 2020 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
