1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत ! एक्ट्रेस ने कहा- ‘लाइमलाइट के लिए इन्होंने…’

Kiara Advani Wedding: आखिरकार बॉलीवुड के लवी डबी कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और मिसेज मल्होत्रा की तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। अब दोनों की शादी पर कंगना का रिएक्शन सामने आया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 08, 2023

kangana ranaut

kangana ranaut

Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फाइनली 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध ही गए। अब दोनों की शादी की तस्वीरें धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं। तस्वीरों में दोनों बेहद सुंदर लग रहे हैं। सिद्धार्थ और कियारा ने शादी की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, "अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हम अपने सफर में आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।" वहीं इसपर अब बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल बधाइयों की झड़ी के बीच फिल्मों के स्क्रीन राइटर अनिरुद्ध गुहा ने सिड-कियारा एक तस्वीर शेयर की और सवाल किया कि क्या ये डेट कर रहे थे? इस पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया हैं।

कंगना ने ट्वीट कर लिखा “हां वो थे, लेकिन ब्रांड या फिल्म प्रमोशन के लिए नहीं। इन्होंने कभी अटेंशन और लाइमलाइट पाने के लिए कोई बॉलीवुड रिलेशनशिप गिमिक का सहारा नहीं लिया…एक दम सच्चा प्यार है, खूबसूरत जोड़ी है।”

एम्प्रेस रोज़ लहंगे में दुल्हन बनी कियारा बेदह सुंदर नजर आईं तो वहीं सिद्धार्थ भी दूल्हे के लुक में काफी डैशिंग लगे। वह अपने आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं, लहंगे में बारीक कढ़ाई की गई है। पूरे आउटफिट में स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे थे। सोशल मीडिया पर कियारा के ब्राइडल लुक की काफी तारीफ हो रही है। वहीं दुल्हे राजा भी काफी हैंडसम लग रहे थे। सिद्धार्थ ने भी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई मैटेलिक गोल्ड कलर की शेरवानी पहनी थी।

यह भी पढ़ें- सिल्वर लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं रकुल प्रीत

सबसे बड़ी बात तो यह है कि एक्ट्रेस के कलीरे में उनकी लव स्टोरी छुपी हुई थी। पूरा कलीरा चांद और तारों से सजा हुआ था। उसमें KS भी लिखा था, जिसका मतलब है कियारा और सिद्धार्थ। कियारा के इन कलीरों को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है। इन्होंने ही अथिया के कलीरों को डिजाइन किया था।

यह भी पढ़ें- आम नहीं थे कियारा के कलीरे