
sidharth malhotra and kiara advani
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे को लगभग दो साल से डेट कर रहे हैं और अब जल्द ही दोनों शादी करने जा रहे हैं। कपल 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाला है। दोनों के प्रीवेडिंग फंक्शन भी शुरू को गए हैं।
उनकी शादी से जुड़े कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। कपल की संगीत नाइट का पहला वीडियो भी सामने आ चुका है। संगीत सेरेमनी के लिए काफी डेकोरेशन की गई है और वीडियो में दिख रहा है कि तैयारी जोरो पर हैं।
सजावट बेहद खूबसूरत और शानदार नजर आ रही है, जहां लोग काम करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनने जैसलमेर रवाना हुईं कियारा
इसके अलावा डेस्टिनेशन का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें राजस्थानी लड़कियां मेहमानों के स्वागत में फोक डांस करती दिख रही हैं। डांस करती इन लड़कियों की झलक काफी खूबसूरत है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में बड़ी बड़ी हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। ईशा अंबानी अपनी बेस्ट फ्रेंड कियारा आडवाणी की वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। ईशा को अपने पति आनंद पीरामल के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
वहीं मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बीते दिन कियारा आडवाणी के साथ जैसलमेर पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कपल के लिए 150 आउटफिट तैयार किए हैं। इसके अलावा करण जौहर, शाहिद कपूर और बाकी सेलिब्रिटी रविवार की दोपहर जैसलमेर पहुंच गए।
शादी के मौके पर कपल मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनने वाला है। दोनों 7 फरवरी को विवाह के बंधन में बंधेंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग की है और उनकी शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी।
दोनों की शादी का जश्न, प्री-वेडिंग और पोस्ट वेडिंग फंक्शन 5 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक चलेंगे।
ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। खबर ये भी है कि कियारा और सिद्धार्थ ने अभिनेता शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड को शादी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल के लिए रखा है। शाहरुख खान की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा चुके बॉडीगार्ड यासीन युगल अब सिद्धार्थ और कियारा की शादी पर अपनी पैनी नजरें बनाए रखेंगे।
यह भी पढ़ें- बनने जा रहा है '3 इडियट्स' का सीक्वल?
Published on:
06 Feb 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
