
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का शेरशाह के सेट पर एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में सिद्धार्थ बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। दरअसल, सिद्धार्थ पिछले कई महीनों से अपनी फिल्म शेरशाह की शूटिंग के लिए पूरी टीम के साथ कारगिल में है। शनिवार को सिद्धार्थ अपने को- एक्टर शिव पंडित के साथ बाइक पर घूमने निकले थे। इसी दौरान उनकी बाइक वर्फ पर फिसल गई और दोनो गिर गए। इस एक्सीडेंट में सिद्धार्थ के साथ-साथ शिव पंडित को भी गंभीर चोटें आईं। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद दोनों को पास के आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मरहम पट्टी की गई।
बता दें फिल्म 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक है, जिसका निर्देशन विष्णु वरधान कर रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं। गौरतलब है कि विक्रम बत्रा भारतीय सेना में कैप्टन थे। साल 1999 के कारगिल युद्ध में विक्रम बत्रा शहीद हो गए थे। विक्रम इतने जांबाज थे कि उनका नाम 'शेरशाह' पड़ गया था। अब इसी नाम के साथ उनकी बायॉपिक बन रही है।
Published on:
17 Sept 2019 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
