
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Photos
Sidharth MalhotraKiara Advani Wedding Photos: सिद्धार्थ-कियारा (Sidharth Malhotra Kiara Advani) की शादी के बाद से ही फैंस उनकी शादी की तस्वीरों का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है। 'सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी की शादी' तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। पिंग कलर में कियारा की एंट्री, डांस से लेकर जयमाला तक की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर अवेलेबल हैं। शादी के तुरंत बाद ही कुछ सेलिब्रिटिज ने कियारा और सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। शादी के कुछ ही घंटों बाद नई नवेली दुल्हन बनी कियारा ने भी शादी की कुछ खास तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था। लेकिन अब जबकि सिद्धार्थ-कियारा की शादी के पूरे चार दिन हो चुके हैं तो इस मौके पर कियारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी का वीडियो भी शेयर किया है। इसके साथ ही कियारा-सिद्धार्थ की शादी की लेटेस्ट तस्वीरें भी सोशल मीडिया की शान बढ़ा रही हैं।
जयमाला के लिए स्टेज पर जाती हुईं कियारा आडवाणी
इस फोटो में आप साफ देख सकते ही कि कियारा की ग्रेट ग्रैंड एंट्री कैसे हुई थी। बेबी पिंक कलर में कियारा का गॉर्जियस लुक किसी को भी घायल कर देगा। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कियारा बीच में चल रहीं हैं और उनके साइड में उनकी भाई और कजिन ब्रदर्स उन्हें स्टेज पर ले जाते हुए दिखा रहें हैं।
कियारा का धांसू एंट्री डांस
स्टेज पर पहुंचते ही कियारा आडवाणी ने सॉन्ग 'जग लगदा महंका-महंका' पर लाजवाब डांस किया। पहले लाइट म्यूजिक पर कियारा ने स्टेज तक एंट्री की और फिर उसके बाद कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के सामने डांस किया। अपने हाथों से स्टेप करके अपने पास सिद्धार्थ को बुलाती नजर आईं कियारा आडवाणी।
कियारा का ब्राइडल लुक
कियारा आडवाणी का लहंगा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस लहंगे में सोने के तार से बारीकी काम किया गया है। ज्वैलरी की बात करें तो कियारा ने अनकट फाइन डॉयमंड ज्वैलरी से अपने पूरे ब्राइडल लुक को कंपलीट किया। ब्राइडल बेबी पिंक लुक में कियारा आडवाणी बेहद ही खूबसूरत दिखीं।
कियारा की कमसीन अदाएं
स्टेज पर डांस करते वक्त कियारा की कमसीन अदाओं से वहां पर मौजूद हर कोई घायल हो गया। कियारा ने सिद्धार्थ की तरफ देखते ही उनको हैंडसम कहते हुए एक प्यार भरा एक्सप्रेशन दिया। पिंक लहंगे के साथ कियारा ने ग्रीन और वाइट डॉयमंड सेट कैरी किया हुआ है। मांग टीके ने एक्ट्रेस के लुक पर चार चांद लगा दिए।
जयमाला की रस्म
जयमाला के लिए स्टेज पर जाते ही सबसे पहले अपनी खूबसूरत ब्राइड को देखते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा को कसकर गले से लगा लिया। इसके बाद शुरू हुई जयमाला की रस्म। जयमाला की रस्म के वक्त जैसे ही कियारा ने अपने दूल्हे सिद्धार्थ मल्होत्रा को जयमाला पहनाया तो उनके दिमाग में शरारत सूझी और वह हंसी-हंसी में थोड़ा पीछे हट गए। इसके बाद फिर खुद ही सिद्धार्थ झूक गए और कियारा ने उन्हें बेहद ही प्यार से जयमाला पहनाया।
सिद्धार्थ ने कियारा को बना लिया अपना
सिद्धार्थ मल्होत्रो को जैसे ही कियारा ने जयमाला पहनाया वैसे ही बिना किसी देरी के सिद्धार्थ ने कियारा के गले में जयमाला पहना दी। सिद्धार्थ और कियारा के जयमाला खास इंग्लिश फूलों से बनाए गए हैं। जिनकी किमत है तकरीबन 5 लाख रुपये।
यह भी पढ़ें : न्यूड तस्वीरें-वीडियो को सोशल मीडिया पर बेचने के लिए आदिल खान पर भड़कीं राखी सावंत, ट्रोलर्स ने कहा...
जयमाला के बाद दोनों ने किया एक-दूजे को किस
कियारा के जयमाला पहनाने के बाद सिद्धार्थ ने भी तुरंत ही कियारा को जयमाला पहना ही। जयमाला पहनाते ही सिद्धार्थ ने अपनी ब्राइड कियारा को किस किया और फिर फूलों की वर्षा होने लगी। लाग गुलाबों की बारिश से पूरा नजारा काफी दिलकश रहा।
एक दूजे का हाथ थामे नजर आया कपल
जयमाला के बाद सिद्धार्थ-कियारा (Sidharth Malhotra Kiara Advani) ने एक-दूजे को पहले किस किया। किस करते ही गुलाब के फूलों की बारिश होने लगी और इसके बाद एक दूजे का हाथ थामे नजर आया कपल।
खुशी से झूम उठे कियारा-सिद्धार्थ
जयमाला-किस-फूलों की बारिश के तुरंत बाद ही दोनों का ध्यान अपने रिश्तेदार, परिवार और फ्रेंड्स के ऊपर गया। इसके बाद सिद्धार्थ-कियारा ने सभी की तरफ देखा और खुशी से नाचने लगे। इस मौके पर कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बेहद ही इमोशनल हो गए थे।
इन फोटोज के अलावा आप यह वीडियो भी देख सकते हैं। सिद्धार्थ-कियारा (sidharth-kiara) की शादी का लेटेस्ट वीडियो खुद कियारा ने आज ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को कियारा ने ठीक 3 घंटे अपलोड किया था। इसके बाद से इस वीडियो को अभीतक 3.5 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। 79.8 K गुड विशेस मिल चुकी हैं। फैंस और फ्रेंड्स लगातार शादी की शुभकामनाएं दे रहें हैं।
यह भी पढ़ें : 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर जारी रही पठान की धुआंधार कमाई, केजीएफ-2 के बाद तोड़ेगी....
Updated on:
11 Feb 2023 08:42 am
Published on:
10 Feb 2023 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
