25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीड़ में ‘कियारा’ का नाम सुन चौंके सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैमरे में कैद हुआ एक्टर का क्यूट रिएक्शन, देखें Video

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे को लगभग दो साल से डेट कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लगती है। कियारा का नाम सुनते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के चेहरे का रंग बदल जाता है। इसकी बानगी हाल ही में देखने को मिली।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Oct 28, 2022

sidharth malhotra meet fan girl name kiara started blushing see video

sidharth malhotra meet fan girl name kiara started blushing see video

फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के करीब आए कियारा और सिद्धार्थ काफी समय तक अपना रिश्ता मीडिया और फैंस की नजरों से छिपाए रखा और दोनों अक्सर रिश्ते की बात को नकारते नजर आते हैं। बीच बीच में दोनों की शादी की खबर आती रहती है। हालांकि दोनों की तरफ से इसे लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन अक्सर ही दोनों साथ में स्पॉट किए जाते हैं। अब इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा फैंस के घिर होते हैं लेकिन जैसे ही वहां मौजूद कोई कियारा का नाम लेता है तो एक्टर कुछ समय के लिए चौंक जाते हैं।

इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म थैंक गॉड का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शिरकत की थी और इस दौरान वो छोटे बच्चों से मिले और इस दौरान वो नन्ही कियारा से मिले, जिसे देखकर सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी चौंक जाते हैं।

थैंक गॉड की स्क्रीनिंग के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा थिएटर के बाहर निकले, जहां उनके तमाम फैंस और पैपराजी का जमावड़ा लगा हुआ था। इतनी भीड़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फैंस के साथ फोटो किल्क कराए।

यह भी पढ़ें- बोनी कपूर की इस आदत से परेशान थीं श्रीदेवी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ इस छोटी प्रशंसक के कंधे पर हाथ रखकर फोटो क्लिक करा रहे हैं तभी उस लड़की मां ये कहती सुनाई देती है कि ये मेरी बेटी है, जिसका नाम कियारा है, फिर क्या कियारा नाम सुनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी चौंक जाते हैं और कहते हैं ओह कियारा।

वह फिर मुस्कुराते हैं और तस्वीर क्लिक करना जारी रखते है। कियारा नाम सुनते ही एक्टर के चेहरे का रिएक्शन बदल जाता है।

ऐसा काफी कम देखा जाता है कि इस तरह का कुछ कैमरे में कैद हो। दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो, सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'इंडियन पुलिस फोर्स' शामिल है। इसके अलावा वो फिल्म 'योद्धा' और फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आएंगे।

वहीं कियारा आडवाणी की बात करें तो, उनकी आखिरी रिलीज फिल्में 'भूल भुलैया 2' और 'जुग जुग जियो' ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद वो 'भेड़िया' और 'मिस्टर लेले' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। साथ ही वो प्रभास के साथ फिल्म 'स्पिरिट' में भी नजर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- ओटीटी पर रिलीज हो रही है 'ब्रह्मास्त्र'