इस सवाल के जवाब में मैंने उससे कहा- 'हां, शायद मैंने एक बार किया है। मुझे यह नहीं पता कि यह कहां और क्यों हुआ था...हां, इतना जरूर पता है कि यह तब हुआ था, जब मैं 6 महीने का था'। अब आप ही बताइए. ..इस तरह के न्यूड सीन तो हर इंसान देता है। इसमें कौन-सी बड़ी बात है। बता दें कि 9 सितम्बर को रिलीज होने वाली बार बार देखों में सिद्धार्थ के अपोजिट कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में हैं।