
Sidharth Shukla Death Anniversary
Sidharth Shukla Death Anniversary: टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड में कदम रखने वाले फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को दुनिया से गए हुए 4 साल हो गए हैं। उनकी मौत साल 2021 में हुई थी। उनकी मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। हर कोई इस सोच में पड़ गया कि भला इतने फिट दिखने वाले इंसान का हार्ट अटैक से निधन कैसे हो सकता है। कैसे कोई 40 साल की उम्र में अलविदा कह सकता है। खबर ये भी आई कि उन्होंने ड्रग्स लिया था और उसी के ओवरडोज से उनका निधन हुआ। आज हम आपको उनकी डेथ एनिवर्सरी पर उनके वो आखिरी 15 घंटो के बारे में बताएंगे जब उनकी तबीयत खराब होना शुरू हुई और फिर वह अपनी जिंदगी से जंग हार गए…
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद कई लोगों पर सवाल उठे और उनके आखिरी लम्हों को उनके दोस्तों और घर में काम करने वाले लोगों ने बताया। 1 सितंबर की रात थी उस दिन बुधवार था। सिद्धार्थ रोज की तरह ही अपने कमरे में सोने गए। सुबह यानी गुरुवार सुबह 3.30 बजे के आसपास उन्हें सीने में थोड़ा दर्द महसूस हुआ। ऐसे में वह उठे और ठंडा पानी मांगा और उसे पीकर सो गए। सुबह जब वह उठे तो दर्द बंद होने का नाम नहीं ले रहा था वह बढ़ता जा रहा था। उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। सिद्धार्थ ने फिर ठंडा पानी पीया। पानी पीते ही अचानक वह बेहोश हो गए। आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया। उनकी पल्स देखी गई। डॉक्टर भी घबरा गए और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करने के लिए बोला।
सिद्धार्थ के परिवार वाले जैसे ही सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कूपर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसी को यकीन नहीं हुआ कि आखिर ये कैसे हो गया। देखते-देखते उनकी मौत की खबर से पूरा सोशल मीडिया भर गया। उनके फैंस इन खबरों को फेक बताने लगे। वह परिवार की तरफ से पुख्ता सबूतों का इंतजार करने लगे, पर धीरे-धीरे हर किसी को यकीन हो गया कि बिग बॉस के विनर अब हमारे बीच नहीं रहे।
सिद्धार्थ के परिवार ने उनकी टीम के जरिए एक बयान दिया, "हम सभी दुख में हैं। हम भी उतने ही स्तब्ध हैं जितने आप। और हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ खुद तक सीमित रहने वाले व्यक्ति थे इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। कृपया सभी उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें।" इसके बाद सिद्धार्थ का परिवार कभी सामने नहीं आया। सिद्धार्थ के जाने के बाद हर कोई उनकी गर्लफ्रेंड कही जाने वाली शहनाज गिल को देखना चाहता था। सिद्धार्थ की मौत से शहनाज टूट चुकी थी। वह उनके अंतिम संस्कार में भी जब पहुंची तो अपने होश में नहीं थी। सिद्धार्थ के जाने के बाद उनकी यादें और वह हमारे साथ हमेशा रहेंगे।
Published on:
02 Sept 2024 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
