
सिद्धू मूसे वाला और नन्हे भाई की तस्वीर न्यूयॉर्क में लगी
Sidhu Moosewala: सिंगर सिद्धू मूसे वाला की मौत के बाद उनकी मां ने IVF तकनीक से एक और बच्चे को जन्म दिया है। हाल ही में उनके पिता ने बच्चे की तस्वीर के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी कि सिद्धू का छोटा भाई आ गया है। ऐसे में फैंस उसे सिंगर का पुनर्जन्म बता रहे थे। अब न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने बिलबोर्ड पर दोनों सिद्धू मूसे वाला और उनके छोटे भाई के बचपन की तस्वीर लगाई है।
सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता ने नवजात बच्चे का नाम शुभदीप रखा है। सिद्धू मूसे वाला का पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। ऐसे में बलकौर सिंह, शुभदीप और सिद्धू की तस्वीरें टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क पर दिखाई गईं और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
वीडियो देख सिंगर सिद्धू मूसे वाला के फैन गदगद हो गए हैं। एक फैन ने लिखा- स्टार का जन्म हुआ है। ये पंजाब की शान है। वहीं, दूसरे ने लिखा- वाहेगुरु मेहर करना परिवार ते। सिद्धू के तीसरे फैन ने लिखा- ये टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड की खुशनसीबी है।
Published on:
22 Mar 2024 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
