9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आज के ही दिन दुनिया को रुखसत कर गई थीं सिल्क स्मिता, बोल्ड फोटोज से मचा दी थी खलबली!Photos

आज के ही दिन दुनिया को रूखसत कर गई थीं सिल्क स्मिता, बोल्ड फोटज से मचा दी थी खलबली!Photos

2 min read
Google source verification
silk smitha

सिल्क स्मिता का पूरा नाम विजयलक्ष्मी वडलापति था। लेकिन वो अपने पर्दे के नाम सिल्क स्मिता के नाम से फेमस थीं। सिल्क स्मिता का जन्म 2 दिसंबर को 1960 में आंध्र प्रदेश के एलुरु में हुआ था। उनका परिवार काफी गरीब था।

silk smitha

70 से 90 के दशक में सिल्क स्मिता का जादू साउथ इंडियन सिनेमा में सिर चढ़ कर बोलता था। अपने 17 साल की फिल्मी कॅरियर में सिल्क स्मिता ने तेलुगू, तमिल, मलायलम, कन्नड़ और हिंदी भाषा की 450 सौ फिल्मों में काम किया था।

silk smitha

सिल्क स्मिता की बोल्डनेस और बोल्ड किरदारों की वजह उनकी फिल्मों को सेमी पॉर्न फिल्म भी कहा जाता था। कहा जाता है कि गरीबी से तंग आकर उनके मां-बाप ने उनकी शादी बचपन में ही कर दी थी।

silk smitha

घरेलू हिंसा से तंग आकर सिल्क स्मिता मद्रास चली आईं। साल 1979 में आई फिल्म 'विन्डिचक्रम्' से वो सिल्क स्मिता के नाम से मशहूर हो गईं। बता दें कि साल 2011 में सिल्क स्मिता के ऊफर बॉलीवुड में फिल्म 'डर्टी पिक्चर' बनीं, जिसमें विद्या बालन ने उनका रोल अदा किया था। ये फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी।

silk smitha

23 सितंबर, 1996 को विजयलक्ष्मी उर्फ सिल्क स्मिता अपने घर में पंखे से लटकी हुई मिलीं। उनकी मौत की जांच कर रही पुलिस को इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल सके कि यह हत्या थी या आत्महत्या।