
FM पर गूंजेगी गुरदास मान की आवाज
हाल ही में, रेड एफएम ने पॉपुलर सिंगर गुरदास मान (Gurdas Maan) के साथ 'साउंड्स ऑफ पंजाब' के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट की है। म्यूसिक कॉन्सर्ट में पंजाब की कल्चुरल हेरिटेज का जश्न मनाने का वादा करता है। यह कार्यक्रम 23 मार्च, 2024 को नई दिल्ली (New Delhi) के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में होने वाला है।
पंजाब के गायक गुरदास मान (Gurdas Maan) दिल्ली में तीसरी बार रेड एफएम के 'साउंड्स ऑफ पंजाब' (Sounds of Punjab) की कमान संभालेंगे। इस इवेंट में आए लोग पंजाबी कल्चर को देख सकेंगे, जिनमें देसी खाना, भांगड़ा और गिद्दा, गतका परफॉरमेंस और बहुत कुछ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: "बन्दूक कमजोर लोग चलाते हैं, समझदार दिमाग" के साथ हुई 'महारानी' की तगड़ी एंट्री, जानें कहां देखें ये सीरीज
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
पंजाब के गायक गुरदास मान (Gurdas Maan) अपने अनुयायियों के साथ राजधानी शहर में तीसरी बार रेड एफएम के 'साउंड्स ऑफ पंजाब' की कमान संभालेंगे। इस इवेंट का मोटिव, गेस्ट को पंजाब के जादू में डुबाना है।
Published on:
07 Mar 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
