13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड इंडस्ट्री को जानिए क्यों कैलाश खेर ने बताया फेक, करियर की शुरुआत में सिंगर के साथ हो चुका है इतना बड़ा धोखा

जानेमाने सिंगर कैलाश खेर अपनी अलग आवाज के लिए फेमस है। फिल्मों में गाने गाने के अलावा वे भक्ति संगीत में रुचि रखते है। उन्होंने भक्ति संगीत से जुड़े कुछ एल्बल भी निकाले है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 25, 2022

बॉलीवुड इंडस्ट्री को जानिए क्यों कैलाश खेर ने बताया फेक, करियर की शुरुआत में सिंगर के साथ हो चुका है इतना बड़ा धोखा

बॉलीवुड इंडस्ट्री को जानिए क्यों कैलाश खेर ने बताया फेक, करियर की शुरुआत में सिंगर के साथ हो चुका है इतना बड़ा धोखा

आज संगीत की दुनिया का मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने से पहले स्ट्रगल के दिनों में काफी पापड़ बेल चुके हैं। मेरठ के रहने वाले कैलाश खेर के पिता मेहरचंद खेर कश्मीरी पंडित थे और लोकगीतों में उनकी रुचि थी। यही वजह थी कि कैलाश ने भी 4 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। हालांकि बचपन से ही सूफियाना आवाज के मालिक कैलाश के लिए आगे की राहें आसान नहीं थीं।

करियर के शुरुआती दिनों में कैलाश खेर एक गुरुकुल का पता लेकर मुंबई आए थे। लेकिन वहां बात नही बनी तो उन्होंने जुगाड़ लगाकर खादी गेस्ट हाउस में रहने का अरेंजमेंट किया। शुरूआती दिनों में तीन-चार दिन के लिए जगह मिली थी लेकिन फिर वह वहां करीब 6 महीने रहे और हर दिन किराए के 50 रुपये दिया करते थे। उन दिनों उन पर अपना एलबम निकालने की धुन सवार थी लेकिन बात नही बनी।

उसी दौरान उन्हें जिंगल्स में काम मिलने लगा और लोग उनकी आवाज की तारीफ करते थे। जब उनकी तारीफें होने लगी तो उन्होंने जिंगल में अपनी फीस और थोड़ी बढ़ा ली, ऐसे करते करते उनकी फीस बढ़ती चली गई और फिर ऐसा भी हुआ कि जिस कंपनी ने उनका एलबम रिजेक्ट किया था, उस कंपनी से कॉल आया कि हम आपके साथ का करना चाहते हैं। फिर इस तरह उनके एल्बम भी रिलीज हुए और फिर फिल्मों में गाने मिलने लगे और करियर की पटरी ट्रैक पर आ गई।

मगर जब कैलाश खेर को पहली सैलरी में पांच हजार का चेक मिला था जो कि उनका मेहनताना था वो चेक क्लियर नहीं हुआ। कैलाश को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। मगर इस चीज को लेकर उन्होंने हिम्मत कभी टूटेने नहीं दी क्योंकि लोग उनकी आवाज की तारीफ करने लगे थे।

यह भी पढ़ें: बड़ा होकर ऐसा दिखता है 'सूर्यवंशम' में अमिताभ बच्चन यानी ठाकुर भानुप्रताप का पोता, बदल गया है पूरा लुक

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कैलाश खेर का कहना है कि, ये इंडस्ट्री पूरी तरह फेक है यहां जो दिखाई देता है वैसा होता नहीं और यही शायद इस इंडस्ट्री की मजबूरी भी है। यहां लोग अंग्रेजी में मीठी-मीठी बात करते हैं। जब शुरुआती दिनों में कैलाश खेर को लोग रिजेक्ट करते थे तो इसी तरह मीठी-मीठी अंग्रेजी बोलकर लोग उन्हें रिजेक्ट कर दिया करते थे। जिसकी वजह से वो खुश हो जाते थे कि चलो कम से कम रिजेक्शन अंग्रेजी में हुआ है। लेकिन उन्होंने अब खुद को इस इंडस्ट्री का हिस्सा बना लिया है और इसी कल्चर में खुद को फिट कर लिया है।

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पैरेंट्स ने लिखी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को चिट्ठी, कहा - 'ऐक्शन लें वरना आत्महत्या कर लेंगे'