
नई दिल्ली | सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाए जाने के बाद हर तरफ डर का माहौल बना हुआ है। अति संवेदनशील मुद्दे पर लापरवाही बरतने की वजह से लोग कनिका को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। उनकी इस बचकानी हरकत के बाद यूपी सरकार की तरफ से सख्त कदम उठाते हुए उनके खिलाफ दर्ज की जा चुकी है। वहीं लखनऊ के साथ-साथ कनिका कानपुर (Kanpur) भी अपने रिश्तेदारों से मिलने गई थी जिसकी वजह से वहां डर का माहौल बना हुआ है। कानपुर में कनिका लगभग 100 से ज्यादा लोगों से मिली थी।
View this post on InstagramA post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on
कनिका कपूर (Kanika Kapoor) दो दिन कानपुर (Kanpur) में रुकी थीं, वो अपने एक रिश्तेदार के घर पर विष्णुपुरी में ग्रह प्रवेश में शामिल हुई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान वो 100 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आईं। कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा देखते हुए उस घर के सभी लोगों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। कनिका के रिश्तेदारों ने बताया कि वो दो दिन तक वहां रुकी थीं, सभी के साथ खाना खाया था। स्वास्थय विभाग की तरफ से उस पूरे अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को सर्तकता बरतने को कहा गया है। सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं यूपी सरकार ने कानपुर को पूरा सेनेटाइज करने का फैसला लिया है।
View this post on InstagramA post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on
बता दें कि कनिका कपूर के संपर्क में समारोह के दौरान कानपुर के कई उद्योगपति, अफसर और व्यापारी आए थे। गौरतलब हो कि लंदन से लौटने के बाद कनिका एयरपोर्ट पर बिना चेकिंग कराए वॉशरूम में छुपकर वहां से निकल गई थीं और उसके बाद उन्होंने लखनऊ और कानपूर में कुछ पार्टियां अटेंड की। इन पार्टियों में कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं जिन्होंने कनिका के कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है।
Published on:
21 Mar 2020 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
