बॉलीवुड

‘हत्यारों पर भी मुस्लिम सजा थोंपे’, कन्हैयालाल की हत्या पर सिंगर Lucky Ali ने मांगा ऐसा इंसाफ

उदयपुर में घटी कन्हैयालाल हत्या मामले में नेता से लेकर अभिनेता सभी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. इसी बीच सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने भी इंसाफ की मांग करते हुए उनके लिए 'मुस्लिमों वासी सजा' की मांग की है.

2 min read
Jun 30, 2022
कन्हैयालाल की हत्या पर सिंगर Lucky Ali ने मांगा इंसाफ

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई. जहां कुछ लोग उनकी दुकान में गए और अपने कपड़ों का नाप देने के बहाने उनकी हत्या को अंजाम दे दिया गया. नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर जिस तरह से एक इंसान की हत्या ने देश में रहने वाले हर इंसान को झकझोर कर दिया है. कन्हैलाल को दो युवकों ने मौत के घाट उतारा दिया ये खबर सामने आने के बाद से हर कोई कन्हैया लाल के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है. इस गंभीर मामले से पूरा देश गुस्से में है. नेता से लेकर अभिनेता तक सभी इस मामले पर अपनी बात रख रहा है.

ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे भी सामने आ रहे हैं, जिन्होंने इस मामले में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कन्हैया लाल के लिए इंसाफ की मांग की है. बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सेलेब्स है, जिन्होंने इस मामले पर दुख जाहिर किया है और खूब जोर-शोर के साथ अपना रिएक्शंस दे रहे हैं.

दिन दहाड़े हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या ने सभी को सकते में डाल दिया है. इसी बीच बॉलीवुड सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने भी इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कन्हैया लाल के लिए इंसाफ की मांग की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.


पोस्ट में लकी अली ने लिखा है कि 'एक शख्स की हत्या पूरी मानवता की हत्या करने के समान है. प्लीज उन पर मुस्लिम सजा थोंपे. ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया है'. वहीं उनके इस पोस्ट पर काफी लोनों ने अपने रिएक्शन दिए हैं, जिसके बाद हर कोई कन्हैया लाल के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है.

बता दें कि लकी अली के अलावा कंगना रनौत, गौहर खान, रणवीर शौरी, अनुपम खेर, देवोलीना भट्टाचार्जी, स्वरा भास्कर, केआरके समेत कई सेलेब्स ने अपनी बात रखी हैं और अपने गुस्सा जाहिर किया है. सभी सेलेब्स ने धर्म के नाम पर की गई इस हत्या की आलोचना की है.

Updated on:
30 Jun 2022 04:23 pm
Published on:
30 Jun 2022 04:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर