15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोमांटिक गाना गाते हुए Neha Kakkar और Rohanpreet Singh लुटाया एक-दूसरे पर खूब प्यार, वायरल हुआ वीडियो

Neha Kakkar ने पति Rohanpreet Singh के लिए गाया रोमांटिक सॉन्ग Rohanpreet Singh ने भी नेहा के लिए गाया पंजाबी गाना वीडियो सोशल मीडिया पर हुई खूब वायरल

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Oct 25, 2020

Singer Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Sing Romantic Song At Wedding

Singer Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Sing Romantic Song At Wedding

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh ) की शादी काफी ट्रेंड में है। सोशल मीडिया पर शादी के हर फंक्शन की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। चारों तरफ नेहा और रोहनप्रीत ( Neha Rohanpreet Marriage ) की ही शादी के चर्चे हो रहे हैं। खास बात यह भी है कि शादी में भी नेहा और उनके पति ने अपनी आवाज़ से समां बांधते हुए दिखाई दिए। शादी के फंक्शन से कुछ वीडियो सामने आई हैं। जिसमें यह कपल एक-दूसरे के लिए रोमांटिक सॉन्ग गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पहली वीडियो में नेहा रोहनप्रीत के लिए गाने गाते हुए नज़र आई। उन्होंने रोहन पर प्यार लुटाते हुए उनके लिए पंजाबी गायक मिलिंद गाबा का सुपरहीट सॉन्ग मेरी सुबह ही तुइयो है गाया। गाने में नेहा ने अपनी सिंगिग का तड़का लगाते हुए लिरिक्स में फेर बदल कर देती हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि "इस जुंबा पर एक ही नाम रोहन दा नाम है" जिसे सुन रोहन सबके सामने ब्लश करने लगते हैं और शादी में आए मेहमान भी नेहा की इस अदा पर दिल दे बैठे और जोरों से तालियां और शोर मचाने लगे।

यह भी पढ़ें- सामने आई Neha Kakkar की मेहंदी की तस्वीरें, हाथों पर Rohanpreet का नाम फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी सिंगर

पहली वीडियो में नेहा रोहन के लिए गाने गाते हुए नज़र आई। उन्होंने रोहन पर प्यार लुटाते हुए उनके लिए पंजाबी गायक मिलिंद गाबा का सुपरहीट सॉन्ग मेरी सुबह ही तुइयो है गाया। गाने में नेहा ने अपनी सिंगिग का तड़का लगाते हुए लिरिक्स में फेर बदल कर देती हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि "इस जुंबा पर एक ही नाम रोहन दा नाम है" जिसे सुन रोहन सबके सामने ब्लश करने लगते हैं और शादी में आए मेहमान भी नेहा की इस अदा पर दिल दे बैठे और जोरों से तालियां और शोर मचाने लगे।

यह भी पढ़ें- सामने आई Neha Kakkar की मेहंदी की तस्वीरें, हाथों पर Rohanpreet का नाम फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी सिंगर

आपको बता दें शादी से कुछ दिनों पहले ही नेहा और रोहनप्रीत का एक पंजाबी सॉन्ग वीडियो भी रिलीज़ हुआ था। जिसका नाम भी Nehu Da Viah था। गाने में दोनों ही लव बर्ड्स की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए। एक वजह यह भी थी पहले नेहा की शादी को पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा था,लेकिन शादी के कार्ड की तस्वीरें वायरल होते ही उनकी शादी की खबरें कन्फर्म हो गई। जिसे सुन नेहा के कुछ फैंस काफी हैरान हो गए तो कुछ उनके लिए काफी खुश हो गए।