Singer Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Sing Romantic Song At Wedding
नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh ) की शादी काफी ट्रेंड में है। सोशल मीडिया पर शादी के हर फंक्शन की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। चारों तरफ नेहा और रोहनप्रीत ( Neha Rohanpreet Marriage ) की ही शादी के चर्चे हो रहे हैं। खास बात यह भी है कि शादी में भी नेहा और उनके पति ने अपनी आवाज़ से समां बांधते हुए दिखाई दिए। शादी के फंक्शन से कुछ वीडियो सामने आई हैं। जिसमें यह कपल एक-दूसरे के लिए रोमांटिक सॉन्ग गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पहली वीडियो में नेहा रोहनप्रीत के लिए गाने गाते हुए नज़र आई। उन्होंने रोहन पर प्यार लुटाते हुए उनके लिए पंजाबी गायक मिलिंद गाबा का सुपरहीट सॉन्ग मेरी सुबह ही तुइयो है गाया। गाने में नेहा ने अपनी सिंगिग का तड़का लगाते हुए लिरिक्स में फेर बदल कर देती हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि "इस जुंबा पर एक ही नाम रोहन दा नाम है" जिसे सुन रोहन सबके सामने ब्लश करने लगते हैं और शादी में आए मेहमान भी नेहा की इस अदा पर दिल दे बैठे और जोरों से तालियां और शोर मचाने लगे।
पहली वीडियो में नेहा रोहन के लिए गाने गाते हुए नज़र आई। उन्होंने रोहन पर प्यार लुटाते हुए उनके लिए पंजाबी गायक मिलिंद गाबा का सुपरहीट सॉन्ग मेरी सुबह ही तुइयो है गाया। गाने में नेहा ने अपनी सिंगिग का तड़का लगाते हुए लिरिक्स में फेर बदल कर देती हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि "इस जुंबा पर एक ही नाम रोहन दा नाम है" जिसे सुन रोहन सबके सामने ब्लश करने लगते हैं और शादी में आए मेहमान भी नेहा की इस अदा पर दिल दे बैठे और जोरों से तालियां और शोर मचाने लगे।
आपको बता दें शादी से कुछ दिनों पहले ही नेहा और रोहनप्रीत का एक पंजाबी सॉन्ग वीडियो भी रिलीज़ हुआ था। जिसका नाम भी Nehu Da Viah था। गाने में दोनों ही लव बर्ड्स की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए। एक वजह यह भी थी पहले नेहा की शादी को पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा था,लेकिन शादी के कार्ड की तस्वीरें वायरल होते ही उनकी शादी की खबरें कन्फर्म हो गई। जिसे सुन नेहा के कुछ फैंस काफी हैरान हो गए तो कुछ उनके लिए काफी खुश हो गए।
Published on:
25 Oct 2020 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
