8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबी के चलते किराए के एक कमरे में रहकर नेहा कक्कड़ ने बदली अपनी किस्मत, आज खरीदा करोड़ो का बंगला

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) ने ऋषिकेश में लिया नया बंगला नेहा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 06, 2020

neha kakkar

neha kakkar

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) ने बड़ी ही कठिनाइयों के साथ अपने लक्ष्य को पाया है। नेहा ने अपने बचपन को आम बच्चों की तरह नहीं जिया है। जागरण हो या फिर बस नेहा और उनकी बहन सोनू ने गाना गाकर अपना घर चलाया है। अपनी जिंदगी की कहानी को उन्होंने एक रैप के जरिए गाया था जिसका हिस्सा उनकी बहन और भाई टॉनी कक्कड़ भी थे। इस रैप में उन्होंने अपने स्ट्रागल की कहानी को बताया। जिसे सुन सबकी आंखे नम हो गई थी। लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और आज नेहा इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी है। लेकिन आज भी उनके दिल में अपने बीते हुए दिनों की याद जिंदा है। ये बात उनके एक पोस्ट से उन्होंने जाहिर की। नेहा के लिए आज का दिन बेहद ही खास है।

बात दें ऋषिकेश में नेहा कक्कड़ ने एक बंगला खरीदा है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर घर की तस्वीर को शेयर कर के दी है। इस पोस्ट में सबसे भावुक करने वाली बात ये है कि उन्होंने अपने नए घर की जगह अपने पुराने घर की भी तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो को शेय़र करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा है- 'ये वो बंगला है, जो हमने ऋषिकेश में खरीदा है और दूसरी फोटो उस कमरे के बाहर की है, जहां हमारा पूरा परिवार एक साथ रहता था। इसी छोटे-से कमरे में मेरी मां ने टेबल डालकर किचन बनाया हुआ था। ये कमरा भी हमारा नहीं था। हम इसका किराया देते थे। और अब, जब इसी शहर में हमने अपना एक बंगला खरीद लिया है तो मैं बहुत इमोशनल हो जाती हूं। मेरे परिवार और चाहने वालों का बहुत धन्यवाद देती हूं।'

नेहा ने साल 2006 में रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 2' ( Indian Idol 2 ) में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई। उन्होंने 'कोका कोला' ( Coca Cola ), 'आंख मारे' ( Aankh Maare ), 'गर्मी' ( Garmi ) जैसे कई हिट सॉन्ग दिए हैं। साथ ही नेहा अपने भाई टॉनी कक्कड़ ( Tony Kakkar ) संग भी एलबम लॉन्च करती रहती है। हाल में उनका नया सॉन्ग 'गोवा बीच' ( Goa Beach ) आया था। जो यूट्यूब पर काफी हिट हुआ। इस वीडियो में नेहा संग आदित्य नारायण ( Aditya Narayan ) भी दिखाई दिए थे।