
Singer Sandip Goswami React On Pm Modi Video
नई दिल्ली। कुछ समय पहले पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह एक नाव में खड़े होकर भगवान शिव के भजन 'काल के हैं महाकाल' ( Kaal Ke Hain Mahakaal ) को इन्जॉय करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'हर हर महादेव'। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रही थी। वीडियो वायरल होते ही अब सिंगर संदीप गोस्वामी ( Singer Sandip Goswami ) का रिएक्शन सामने आया है।
सिंगर गोस्वामी ने कहा कि "जब सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री ने यह वीडियो शेयर की थी। तो उन्हें इस बात का पता ही नहीं था कि इस तरह का कुछ हुआ भी है। उन्हें ट्विटर और यूट्यूब पर मैसेज मिलने के बाद ही इस बात का पता चला। गोस्वामी ने यह भी बताया कि उन्हें अब केवल देश से नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग फोन और मैसेज कर उनके काम की तारीफ कर रहे हैं।"
गायक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वीडियो शेयर किया है। उसके लिए वह उनका जितना भी धन्यवाद कहें वह काफी कम हैा। वह देश के मिलेनियल्स को अपील करने वाले गीतों का निर्माण करना चाहता हैं।" वर्कफ्रंट की बात करें तो गोस्वामी इस समय 'डमरू जो बाजे' ( Dumro Jo Bole ) गाने पर काम कर रहे हैं।
Published on:
04 Dec 2020 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
