
सिंगर शाहिद माल्या के पिता का हुआ निधन
Singer Shahid Mallya Father Passed Away: फेमस सिंगर शाहिद माल्या के पिता सलीम ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज, 29 अप्रैल की सुबह उन्होंने बीमारी से लड़ते हुए अपना दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर खुद शाहिद ने दी है।
शाहिद ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ एक फोटो शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे पापा चले गए आज, उनकी मगफिरत की दुआ फरमाएं। आज शाम असर की अजान के बाद वर्सोवा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।'
यह भी पढ़ें: 88 साल के Dharmendra को जिंदगी में इस बात का है पछतावा, फोटो शेयर कर जताया अफसोस
शाहिद 'कुड़माई', 'इक कुड़ी', 'कुक्कड़' समेत कई गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं। शाहिद की तरह ही उनके पिता सलीम भी गाना गाते थे। वह फेमस सिंगर मोहम्मद रफी के साथ भी काम कर चुके थे।
Updated on:
29 Apr 2024 02:41 pm
Published on:
29 Apr 2024 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
