Sitaare Zameen Par Collection Day 4: आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। फिल्म हर दिन जबरदस्त कमाई कर मेकर्स और फैंस को खुश कर रही है। आमिर खान की ये फिल्म साल की मच अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म से इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। फिल्म न केवल ओपनिंग पर शानदार रही बल्कि इसने वीकेंड पर भी दबाकर कमाई की है। अब इसका सोमवार का भी कलेक्शन आ गया है। आइये जानते हैं फिल्म ने पहले मंडे कितना कलेक्शन किया है…
सितारे जमीन पर फिल्म में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में कई नए स्टार्स ने भी बड़े रोल प्ले किए हैं। अब फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। Sacnilk के आंकड़ो के अनुसार, फिल्म सितारें जमीन पर ने 23 जून यानी रिलीज के चौथे दिन और पहले मंडे को 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब सितारे जमीन पर का कुल कलेक्शन 66.65 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ खुद आमिर ने अपनी 2 फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
---|---|
Day 1 | 10.7 करोड़ रुपये |
Day 2 | 20.2 करोड़ रुपये |
Day 3 | 27.25 करोड़ रुपये |
Day 4 | 8.50 करोड़ रुपये |
Total | 66.65 करोड़ रुपये |
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जिसने 61.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी। सितारे ज़मीन पर ने उसी के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है। साथ ही, ‘तारे जमीन पर’ के लाइफटाइम कलेक्शन 61.83 करोड़ को भी सितारे जमीन पर ने पछाड़ दिया है। इसी के साथ 'सितारे ज़मीन पर' आमिर खान के करियर की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
सितारे जमीन पर ने निर्माताओं ने अब तक आधिकारिक तौर पर फिल्म के बजट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कथित तौर पर बताया जा रहा है कि आमिर खान स्टारर ये फिल्म की लागत 90 करोड़ रुपये है। इस फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। 'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान के अलावा जेनेलिया देशमुख और 10 दिव्यांगों ने अहम रोल प्ले किया है।
Published on:
24 Jun 2025 08:20 am