28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ की इस मशहूर एक्ट्रेस ने कर ली सगाई, रोमांटिक तस्वीरों के साथ लिखी दिल की बात

'स्लमडॉग मिलियनेयर' ( slumdog millionaire ) की चर्चित एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 22, 2019

'स्लमडॉग मिलेनियर' की इस मशहूर एक्ट्रेस ने कर ली सगाई, रोमांटिक तस्वीरों के साथ लिखी दिल की बात

'स्लमडॉग मिलेनियर' की इस मशहूर एक्ट्रेस ने कर ली सगाई, रोमांटिक तस्वीरों के साथ लिखी दिल की बात

फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' ( Slumdog Millionaire ) की चर्चित एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ( freida pinto) ने सगाई कर ली है। भारत ही नहीं विदेश में भी मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाली फ्रीडा ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट जारी किया। उन्होंने कोरी को बर्थ डे विश किया और इसी के साथ अपनी सगाई की घोषणा की। कोरी ट्रैन काफी मशहूर एडवेंचर फोटोग्राफर हैं।

पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि अब सब कुछ सेंसिबल लग रहा है। जिंदगी, ये दुनिया, वो आंसू और कोशिशें सभी समझ आने लगा है। बुद्धिमान लवर्स ने प्यार के बारे में जो कुछ भी कहा था वो सब समझ आने लगा है। अब मैं सेंसिबल हो चुकी हूं। तुम सबसे बेहतरीन इंसान हो जो मेरी जिंदगी में आए हो। मैं प्रयास करूंगी कि तुम यही हमेशा मेरे साथ रहो। बहुत सारा प्यार। हैप्पी बर्थ डे मंगेतर।

'स्लमडॉग मिलेनियर' के अलावा एक्ट्रेस 'तृष्णा',' ब्लैक गोल्ड', 'नाइट ऑफ कप्स', 'डेजर्ट डांसर', 'लव सोनिया', 'मोगली' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिलहाल वह फिल्मों से दूर है।