28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

birthday special: स्मिता पाटिल ने अमिताभ बच्चन को लेकर देखा था बुरा सपना जो बाद में बन गया हक्कीत

स्मिता पाटिल को अमिताभ के साथ होने वाले हादसे का हो गया था अनुमान देर रात फोन कर बताया था अमिताभ को कूली मूवी के दौरान अमिताभ के साथ हुआ था ये दर्दनाक हादसा

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Oct 11, 2019

smita.jpg

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन जो आज फिल्म इंडस्ट्री के महानायक है। उनकी जिंदगी में एक दौर वो था जब एक घटना ने उनकी जिंदगी के लम्हों को थाम दिया था। हम बात कर हैं 'कूली' फिल्म के उस हादसे की जिसमें अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इस हादसे जुड़ी ये ख़बर जानकर हैरान हो जांएगे कि अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्मिता पाटिल को इस घटना का एहसास पहले ही हो गया था कि कुली फिल्म के सेट पर 1982 में मुझे गंभीर चोट लगने वाला हादसा हुआ था। उससे ठीक एक दिन पहले अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने मेरे बारे में एक बुरा सपना देखा था। अमिताभ ने बताया, मैं बेंगलुरु में कुली की शूटिंग कर रहा था। रात दो बजे मेरे पास होटल के कमरे में फोन आया। रिसेप्सिनिस्ट ने बताया कि लाइन पर स्मिता पाटिल हैं। मैं थोड़ा हैरान था इस बात से क्योंकि मैंने पहले कभी उनके ऐसे वक्त में बात नहीं की थी। मैंने सोचा कि कुछ महत्वपूर्ण होगा। फोन पर बात कि तो स्मिता पाटिल ने बताया कि उन्होंने मेरे बारे में बुरा सपना देखा है। मैं ठीक तो हूं ना। अगले दिन कुली के सेट पर वह भयानक हादसा हो गया।

आपको बता दें कि स्मिता पाटिल सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म नमक हलाल और शक्ति में काम किया।फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम करते करते दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।अमिताभ बच्चन ने उनके बारे में खुलासा किया था कि कुली फिल्म के एक्सिडेंट के बारे में स्मिता को पहले से ही अंदेश हो गया था।