
salman khan
कल शाम सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी है। उनके जेल से निकलने के बाद बॉलीवुड जगत और उनके फैंस बेहद खुश हैं। कल रात भाईजान के फैंस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इकठ्ठे होकर उन्हें जेल से रिहाई मिलने पर बधाई दी। जोधपुर से लेकर मुंबई तक फैंस ने जमकर आतिशबाजियां की और मिठाई बांटी। लेकिन इन सभी लोगों में एक शख्स ऐसा भी है जिसे सलमान का जेल से छूटना रास नहीं आ रहा।
A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on
खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी सोफिया हयात दबंग खान के जेल से बाहर निकलने पर काफी दुखी हैं। सोफिया ने इंस्टाग्राम पर सलमान के खिलाफ एक पोस्ट जारी किया। उन्होंने इंडियन करंसी की तस्वीर पोस्ट की और उसपर एक कैप्शन डाला। सोफिया ने लिखा,' इन जरूरी कागजातों को जमा करने के बाद सलमान को जमानत मिली है। अगर सबके पास इस तरह के पेपर हैं तो उन्हें कोर्ट जाने की कोई जरूरत नहीं है। सलमान ने इस बात को साबित कर दिया है कि हिंदुस्तान में न्याय से ज्यादा भ्रष्टाचार फैला हुआ है। अंत में उन्होंने लिखा कि,' जो लोग भारतीय कानून पर भरोसा करते हैं मुझे उनसे सहानुभूति है।'
A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on
बता दें गुरुवार को सलमान को सजा सुनाए जाने के बाद सोफिया ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने सलमान की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक्टर की फोटो के आगे guilty लिखा है। साथ ही being human में से बीइंग काटकर no more human लिखा है।
यह है काला हिरण शिकार मामला
1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर 2 काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। यह मामला लूणी थाना इलाके के कांकाणी गांव का है। सलमान के साथ फिल्म से जुड़े और कलाकार भी इस मामले में आरोपी थे लेकिन कोर्ट ने उनको बरी कर दिया। सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी से बातचीत के दौरान बताया कि उस रात सभी कलाकार जिप्सी कार में थे, सलमान खान वाहन चला रहे थे। हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई और उनमें से दो हिरण मार दिए थे। जब लोगों ने उन्हें देखा और उनका पीछा किया तो ये कलाकर मृत हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इस मामले में सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके बाद तलाशी में सलमान खान के कमरे से रिवॉल्वर और राइफल बरामद किए गए थे।
Updated on:
08 Apr 2018 10:40 am
Published on:
08 Apr 2018 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
