scriptबॅालीवुड इंडस्ट्री की इस बात से खफा हैं सोहा अली खान, कहा- हॅालीवुड में यह काम अच्छे स्तर पर है, हम पीछे हैं… | Soha Ali Khan says We should have more films based on children | Patrika News

बॅालीवुड इंडस्ट्री की इस बात से खफा हैं सोहा अली खान, कहा- हॅालीवुड में यह काम अच्छे स्तर पर है, हम पीछे हैं…

locationमुंबईPublished: Nov 14, 2019 02:49:19 pm

Submitted by:

Riya Jain

सोहा अली खान ( soha ali khan ) का मानना है कि बॅालीवुड इस मामले में पीछे है।

बॅालीवुड इंडस्ट्री की इस बात से खफा हैं सोहा अली खान, कहा- हॅालीवुड में यह काम अच्छे स्तर पर है, हम पीछे हैं...

बॅालीवुड इंडस्ट्री की इस बात से खफा हैं सोहा अली खान, कहा- हॅालीवुड में यह काम अच्छे स्तर पर है, हम पीछे हैं…

बॅालीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ( soha ali khan ) का मानना है कि बच्चों पर आधारित फिल्में और बननी चाहिए। सोहा की 2 साल की बेटी इनाया ( inaya naumi khemu ) हैं। उनका मानना है कि इस जोनर की ऑडियंस काफी है जो ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं।

 

बॅालीवुड इंडस्ट्री की इस बात से खफा हैं सोहा अली खान, कहा- हॅालीवुड में यह काम अच्छे स्तर पर है, हम पीछे हैं...

सोहा ने कहा, ‘हॅालीवुड में उन्होंने ‘बेबीज डे आउट’ और ‘हैरी पॅाटर’ जैसे अच्छे सबजेक्ट्स पर फिल्में बनाई। बच्चों को इस तरह की कहानियां काफी पसंद आती हैं। इन फिल्मों में बच्चे लीड किरदार अदा करते हैं। लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं होता।’

 

 

बॅालीवुड इंडस्ट्री की इस बात से खफा हैं सोहा अली खान, कहा- हॅालीवुड में यह काम अच्छे स्तर पर है, हम पीछे हैं...

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हमने ‘चिल्लर पार्टी’ और ‘तारे जमीन पर’ जैसी फिल्में बनाई हैं। मुझे लगता है कि हमें इस टॅापिक पर और फिल्में बनानी चाहिए। पहले हम कहते थे कि सिनेमा में महिला पर आधारित फिल्में बननी चाहिए और ऐसा होने भी लगा है। अब लोग बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। ऐसे में उन्हें क्या देखना चाहिए और क्या नहीं यह एक बड़ी जिम्मेदारी बन गई है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो