Tumbbad: कल्ट थ्रिलर फिल्म ‘तुम्बाड’ 13 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई। इस मौके पर फिल्म के एक्टर- प्रोड्यूसर सोहम शाह ने पत्रिका डिजिटल से बात की। फिल्म और ‘तुम्बाड-2’ को लेकर उन्होंने हमसे बातें की।
यह भी पढ़ें: Kahan Shuru Kahan Khatam स्टार ध्वनि भानुशाली ने बताया क्यों बॉलीवुड डेब्यू में लग गए 7 साल
सोहम शाह ने बताया कि मूवी में हस्तर का रोल किसने प्ले किया है और वो क्यों इसे हॉरर मूवी नहीं मानते। सोहम शाह ने हमसे हुई खास बातचीत में ये भी बताया कि वो कैसे बने एक्टर और इरफान खान के साथ काम कर कैसा रहा उनका एक्सपीरियंस।
सोहम ने अपने करियर और फिल्म से जुड़ी बहुत सी बातें हमसे शेयर की। क्या-क्या कहा एक्टर ने ये जानने के लिए देखें एक्सक्लूसिव वीडियो इंटरव्यू: