9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Soldier 2 Update: बन रहा है बॉबी देओल की सुपरहिट मूवी ‘सोल्जर ‘का सीक्वल, प्रोड्यूसर ने दी लेटेस्ट अपडेट

Soldier 2 Update: 26 साल पहले बॉबी देओल की सुपरहिट मूवी आई थी सोल्जर, अब इसका सीक्वल भी बन रहा है। यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट।

2 min read
Google source verification
Soldier 2 Update Bobby Deol And Producer Ramesh Tauran gearing up for The sequel

Soldier 2 Movie Update: हाल ही में एक साक्षात्कार में बॉबी से पूछा गया कि क्या वो अपनी कल्ट फिल्म ‘सोल्जर’ का पार्ट 2 बनाने के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इसके बारे में उन्होंने हिंट दिया था हां वो ऐसा सोच रहे हैं। अब खबर आई है कि इसके सीक्वल पर काम चल रहा है।

बॉलीवुड फिल्मकार रमेश तौरानी सुपरहिट फिल्म सोल्जर का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वर्ष 1998 में प्रदर्शित रमेश तौरानी निर्मित और अब्बास-मस्तान निर्देशित सुपरहिट फिल्म सोल्जर में बॉबी देओल, प्रीति जिंटा, राखी, सुरेश ओबेराय, दिलीप ताहिल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: Salman Khan के साथ पहली बार फिल्म बनाएंगे सुपरस्टार रजनीकांत, फिल्म की अपडेट्स हो गई लीक

सोल्जर का दूसरा पार्ट

इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने वाला है। रमेश तौरानी सोल्जर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि ‘सोल्जर’ के सीक्वल पर काम चल रहा है। जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी।
यह भी पढ़ें:

Humraaz 2 Update: अमीषा पटेल ने दिया हिंट बन रही है ‘हमराज-2’, जानिए ‘गदर-3’ को लेकर क्या कहा

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें – Bollywood News In Hindi

सोल्जर-2 अपडेट

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी कई दिनों पहले कहा था कि ‘सोल्जर-2’ (Soldier 2) पर वो काम करना चाहते हैं। मगर इस मूवी के लिए अच्छी कहानी की दरकार है। अगर अच्छी स्टोरी मिलती है तभी उस पर काम किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा था कि उनके बेटे इस मूवी से डेब्यू नहीं करेंगे। ऐसी खबरें आई थी कि अरमान देओल इस मूवी से डेब्यू कर सकते हैं।