26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस ने सलमान खान को किया था शादी के लिए प्रपोज, लेकिन सलमान ने कह दी थी यह बड़ी बात

सोमी (Somy Ali) को सलमान (Salman khan) पर क्रश तब हुआ था जब उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' देखी थी। इसी फिल्म को देखने के बाद वह सलमान से शादी का सपना लेकर इंडिया आ गई थीं।

3 min read
Google source verification
somi_ali.jpg

बॉलीवुड के मोस्ट इलिजिबल बैचलर सलमान खान (Salman khan) भले ही 56 साल के हो गए हो लेकिन आज भी कई एक्ट्रेस सलमान खान के साथ शादी का सपना सजा कर बैठी हैं। सलमान के फैंस को हमेशा से सलमान की शादी का इंतजार रहा है। सलमान खान (Salman khan) अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। सलमान खान का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा और कई के साथ लंबा रिश्ता भी रहा लेकिन किसी के भी साथ शादी के बंधन में ना बंध सके।

इन्ही में से एक थी सोमी अली (Somy Ali) जिनके साथ सलमान खान का अफेयर एक समय जग जाहिर था। दोनों की शादी की खबरें भी खूब सामने आई थी। सोमी (Somy Ali) को सलमान (Salman khan) पर क्रश तब हुआ था जब उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' देखी थी। इसी फिल्म को देखने के बाद वह सलमान से शादी का सपना लेकर इंडिया आ गई थीं।

दरहसल सलमान खान (Salman Khan) और सोमी अली (Somy Ali) 90 के दशक की शुरुआत में साथ आए थे और उनका रिश्ता जग जाहिर था। हाल ही में द फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक इंटरव्यू में, सोमी ने बताया कि उनका एक्टर पर बहुत बड़ा क्रश था। उन्होंने सलमान से शादी करने का फैसला किया था। सोमी ने कहा, 'हम हिंदी फिल्में देखते थे। मैंने 'मैंने प्यार किया' देखी, और मुझे सलमान पर क्रश हो गया था। उस रात मेरा एक सपना था और मैंने भारत जाने का फैसला किया। जब मैं 16 साल की थी, तो मेरे लिए यह सोचना एक मजाक ही था कि मैं मुंबई जाकर सलमान से शादी कर सकती हूं।

सोमी अली ने कहा कि एक सूटकेस खोजते हुए अपनी मां से कहा कि वह सलमान से शादी करने के लिए मुंबई जा रही हैं। वह अमिताभ के दौर की थी, तो उन्होंने मुझसे पूछा, 'सलमान कौन है?' मैंने बताया 'वह एक बड़े स्टार हैं और मैं उनके पास जाना चाहती हूं। उन्होंने तुरंत मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। फिर मैंने पिताजी से कहा कि मैं मुंबई में अपने रिश्तेदारों से मिलना चाहती हूं और ताजमहल देखना चाहती हूं। मैंने उन्हें मनाने के लिए धार्मिक कार्ड खेला। मैं पाकिस्तान गई और फिर मुंबई के लिए उड़ान भरी। मैंने अपने वॉलेट में सलमान की फोटो रखी थी। जब तक मैं यहां पहुंची, बागी (1990) रिलीज हो चुकी थी और सलमान पहले से ही मेगास्टार थे।'

यह भी पढ़ें- पहले इंटरव्यू में बेहद डरी हुई थीं दीपिका पादुकोण, ये देखिए उनकी लाइफ का पहला इंटरव्यू

सोमी अली और सलमान खान का रिलेशन साल 1991 से 1999 तक चला था। सोमी ने इंटरव्यू में बताया कि वो सलमान खान के साथ नेपाल जा रही थीं, रास्ते में उन्होंने एक्टर को अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया था और कहा था कि वो उनसे बहुत प्यार करती हैं और शादी करना चाहती हैं। सोमी के अनुसार, यह सुनते ही सलमान ने उनसे कहा था, ‘मेरी एक गर्लफ्रेंड है’ जिस पर सोमी अली ने कहा था, ‘कोई बात नहीं’। मैं टीन एजर थी। सोमी ने कहा कि 17 साल की उम्र के बाद वे रिश्ते में आ गए। एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे पहले कहा था मैं तुमसे प्यार करता हूं। यह बात बहुत विश्वास करने वाली थी।'

आपको बता दें सलमान खान और सोमी अली का रिश्ता 8 साल तक चला था। सोमी अली बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नज़र आई थीं जिनमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘कृष्ण अवतार’ , सैफ अली खान के साथ ‘यार गद्दार’ और सुनील शेट्टी के साथ ‘अंत’आदि शामिल हैं। हालांकि, सोमी अली इंडस्ट्री में अपनी कोई ख़ास पहचान बना पाने में असफल ही रही थीं।

यह भी पढ़ें- राजकुमार राव के नाम पर 3 करोड़ की ठगी का प्लान, एक्टर ने किया सावधान