26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Son Of Sardaar 2 को लेकर आई बुरी खबर, इस फेमस एक्टर को फिल्म से निकाला

Son Of Sardaar 2 Update: ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म से एक और फेमस स्टार को बाहर निकाल दिया गया है। फैंस भी हैरान हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर आई बड़ी अपडेट

फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर आई बड़ी अपडेट

Son Of Sardaar 2 Update: फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कास्ट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। फिल्म से पहले संजय दत्त को वीजा रिजेक्ट होने के बाद बाहर किया गया था। फिर सामने आया कि उनका रोल बदल दिया गया है। ऐसे में अब एक और स्टार को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हम बात कर रहे हैं एक्टर विजय राज की। जी हां, उन्हें फिल्म की कास्ट से हटा दिया गया है। ये एक बड़ी वजह से हुआ है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर छोटी सी वजह से कोई किसी को कैसे निकाल सकता है। आइये जानते हैं आखिर हुआ क्या है…

फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से एक और एक्टर हुआ बाहर (Son Of Sardaar 2 Update)

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से विजय राज को इसलिए हटाया गया है क्योंकि उनका व्यवहार सेट पर अच्छा नहीं था। फिल्म की लंदन में शूटिंग चल रही थी। इस दौरान फिल्म के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया कि राज शूटिंग के दौरान कई ज्यादा डिमांड कर रहे थे। उन्होंने एक अपना अलग कमरा, प्रीमियम वैनिटी वैन और एक अलग स्पॉट बॉय के लिए ज्यादा पैसा मांगा था। इस वजह से काफी दिक्कतें आई। जिस वजह से उन्हें फिल्म से हटाया गया है।

यह भी पढ़ें : Armaan Malik पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी पायल मलिक हुई हॉस्पिटल में भर्ती, हुई गंभीर बीमारी!

कुमार मंगत पाठक ने आग बताया, “ये रोल अब संजय मिश्रा निभाएंगे।" उन्होंने आगे ये भी बताया कि राज का जो स्पॉट बॉय था वह एक अलग, अधिक गंभीर घटना में शामिल था। कथित तौर पर नशे की हालत में होटल स्टाफ के एक सदस्य का यौन उत्पीड़न करना। जैसी चीजे शामिल हैं। वहीं, विजय राज ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों घटनाएं गलत थीं और उन्होंने अपने स्पॉट बॉय की हरकतों से खुद को दूर कर लिया है। राज ने यह भी बताया कि उनको इस वजह से निकाला गया है क्योंकि वह  सेट पर अजय देवगन को अच्छे से वेलकम नहीं करते थे। अब धीरे-धीरे पूरी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्टार कास्ट बदल रही हैं और फिल्म विवादों में आती जा रही है।