
sonakshi sinha
पहली कमाई हर किसी के लिए बेहद खास होती है। सेलेब्रिटी हो या आम आदमी पहली बार सैलरी मिलना एक ऐसा मौका होता है जो हर किसी के लिए यादगार होता है। कभी हम किसी खास के लिए तोहफा खरीदकर इस दिन को यादगार बनाते हैं। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा Sonakshi Sinha ने तो अपनी पहली कमाई sonakshi sinha first salary के चेक को फ्रेम करवाकर रखा है। इन दिनों सोनाक्षी अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'खानदानी शफाखान' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' The Kapil Sharma Show पर पहुंचीं।
एक फैशन वीक में किया था काम
शो पर कपिल ने सोनाक्षी से उनकी पहली कमाई के बारे में पूछा। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए बताया, 'मैंने शुरुआत में एक फैशन वीक में काम किया था। वहां मैं बैकग्राउंड में लोगों को सीट कहां है ये बताने का काम करती थी। पांच दिन तक ये काम करने के मुझे 3 हजार रुपये मिले थे।'
मां ने फ्रेम करवाया चेक
सोनाक्षी ने बताया कि उनकी पहली कमाई का चेक मां ने घर में फ्रेम करवाकर रखा है। उन्होंने कहा, 'ये बात सच है कि मेरी मां ने 3 हजार रुपये का चेक फ्रेम करके लगाया है। इसके पीछे वजह ये थी कि वो मेरी पहली कमाई का चेक है।'
इवेंट में मिला पहली फिल्म का ऑफर
सोनाक्षी ने शो के दौरान यह भी बताया कि उन्हें उस फैशन वीक में सलमान खान मिले थे और फिल्म में काम करने का ऑफर भी दिया था। एक्ट्रेस ने बताया, 'उसी फैशन शो में मुझे सलमान खान मिले थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं तुम्हें फिल्म में लेना चाहता हूं, तुम बस अपना वजन कम करने पर ध्यान दो।Ó बता दें कि सोनाक्षी ने फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ सलमान लीड रोल में थे।
अर्चना को मिले थे 100 रुपए
कपिल के शो में अर्चना पूरन सिंह ने भी अपनी पहली कमाई के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'मुझे तो 100 रुपये मिले थे। मैंने एक एड फिल्म में ओमपुरी के साथ काम किया था। मेरा रोल बस साइड में खड़े रहने का था। लेकिन 10 साल बाद मैंने ओमपुरी के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था।
Published on:
04 Aug 2019 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
