
Sonakshi with mobile
मुंबई। आज के समय में कार और मोबाइल लोगों की सबसे बड़ी जरूरत बन गए हैं। मोबाइल से वह पूरी दुनिया से जुड़ा रहता है और कार से अपने चुने हुए रास्ते तय करता है। क्या हो कि जब आपको इनमें से किसी भी एक चीज को दूसरे को देने को कहा जाए। अधिकांश लोग असमंजस में पड़ जाएंगे। कुछ ऐसा ही हुआ है दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ। उनसे एक शो में सवाल पूछा गया कि अपनी कार या मोबाइल में से किसी एक चीज को दूसरे को देना हो तो क्या देंगे?
ये सवाल उनसे अरबाज खान के शो 'पिंच' में पूछा गया। सवाल पूछने का मकसद था सोनाक्षी का सोशल मीडिया के प्रति लगाव का पैमाना मापने का। जैसे ही ये सवाल दागा गया सोनाक्षी मुश्किल में पड़ गई। हालांकि उनका जवाब था कि वह कार देने को तैयार है लेकिन मोबाइल नहीं। उनका कहना था कि मोबाइल में उनकी बहुत सारी पर्सनल जानकारी है। मोबाइल देने से ये सब सार्वजनिक हो जाएगा। कार देने से कोई नुकसान नहीं।
आपको बता दें कि इसी शो में सोनाक्षी के सोशल मीडिया अकाउंट पर आए नेगेटिव कमेंट्स पर बात की गई। इनमें से ज्यादातर पर सोनाक्षी ने नेगेटिव कमेंट करने वालों को खरी-खोटी सुनाई।
Published on:
28 Mar 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
