24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनाक्षी सिन्हा को है ये बीमारी, मोबाइल फोन से जुड़ा है राज, यकीन करना मुश्किल

सोनाक्षी ने उन सोशल मीडिया ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया जो उन्हें शादी करके सेटल होने की हिदायत देते हैं

2 min read
Google source verification
Sonakshi sinha

Sonakshi sinha

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी डेब्यू फिल्म से ही सुर्खियों में आ गई थीं। उन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। ज्ञातव्य है कि सोनाक्षी ने फिल्म 'दबंग' से डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट हुई। हालांकि इसके बाद भी उन्हें कई चीजों को लेकर ट्रोल होना पड़ा। उनके मोटापे का मजाक बनाया गया। लेकिन सोनाक्षी ने इन सब चीजों पर ध्यान नहीं दिया और ना ही खुद पर हावी होने दिया। हाल में सोनाक्षी अभिनेता अरबाज खान के शो पर पहुंची थीं। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

सोनाक्षी ने उन सोशल मीडिया ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया जो उन्हें शादी करके सेटल होने की हिदायत देते हैं। सोनाक्षी ने कहा, 'मतलब लाइफ का हल है कि शादी करो और सेटल हो जाओ। जो लाइफ में कुछ कर रहे हैं उनको भी बोलो कि शादी करो और सेटल हो जाओ। उनको क्या लगता है कि हम टूर पर जाते हैं ऐसे ही नाचने, मजे करने, ऐश करने और पार्टी करने? ये मेरे काम का हिस्सा है, मैं अपना काम कर रही हूं।'

सोनाक्षी ने शो पर अपनी बीमारी के बारे में भी खुलासा किया। जब अरबाज ने अभिनेत्री से कहा कि जो लोग हमेशा फोन को अपने पास अपने हाथ में रखते हैं उन्हें 'सोशल मैडिआइटिस्ट' कह सकते हैं। इस पर अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बीमारी मुझे है।' इस पर अरबाज ने पूछा कि अगर कोई उनसे उनकी कार मांगे या उनका फोन (जो पूरी तरह चलाया जा सके) मांगे तो आप क्या देंगी? इस पर सोनाक्षी का जवाब था कार। उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं दूसरी कार ले सकती हूं लेकिन फोन में जो जानकारी है वो मुझे बहुत महंगी पड़ेगी।' सोनाक्षी ने बताया कि वो बाथरूम में भी अपना फोन साथ लेकर जाती हैं।