
sonakshi sinha huma qureshi
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी की लोगों में काफी पॉपुलैरिटी है। सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। लेकिन अब सोनाक्षी सिन्हा अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को खुलेआम लीगल नोटिस भेजने की धमकी दे डाली। एक तस्वीर के पीछे सोनाक्षी का गुस्सा फूट पड़ा है।
वैसे तो सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी काफी अच्छी दोस्त हैं लेकिन एक फोटो के कारण दोनों सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी देने लगीं। हालांकि, ये सबकुछ मजाक में हुआ है। सोनाक्षी ने हुमा को लीगल नोटिस भेजने की बात मजाकिया अंदाज में कही है।
दरअसल, हुमा कुरैशी ने हैलोवीन के मौके पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी। उस फोटो में वह चेहरे पर मास्क लगाए दिख रही थीं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी हैलोवीन...बीती रात की फोटो।' लेकिन उनकी इस पोस्ट को सोनाक्षी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर दिया और उन्होंने बताया कि तारीफ पाने के लिए हुमा ने उनकी फोटो शेयर की है। सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, 'तारीफ पाने के लिए मेरी फोटो को अपनी बताकर पोस्ट करना बंद करिए। मैं आपको लीगल नोटिस भेज रही हूं।' सोनाक्षी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इससे साफ पता चलता है कि हुमा ने अपनी नहीं बल्कि सोनाक्षी की फोटो शेयर की थी। हुमा कुरैशी के इस पोस्ट पर उनके भाई साकिब सलीम ने भी मजेदार कमेंट किया।साकिब ने लिखा, 'यहां पर भी चीटिंग।' इस पर सोनाक्षी लिखती हैं, 'वो लोगों को बताना चाहती हैं कि वो बहुत खूबसूरत है इसलिए मेरी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। प्लीज समझाओ इसको।'
Published on:
02 Nov 2021 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
