बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonam Kapoor ने Arvind Kejriwal को याद दिलाया पुराना वादा
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं। केजरीवार की पार्टी ने 70 सीटों में से 62 पर जीत का परचम लहरा चुकी है। वहीं भाजपा पिछला बार से बढ्ढोतरी की है। इस बार BJP के खाते में 08 सीटें आई हैं। दिल्ली में शानदार जीत मिलने के बाद खुद PM मोदी ने केजरीवाल को बधाई दी। जिसके जवाब में आप मुखिया ने उनका धन्यबाद करते हुए दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की इच्छा जाहीर की । जिसके उपर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कमेंट किया।
And pollution free. ❤️ https://t.co/Pm3or8g4Ed
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 11, 2020
दरअसल, बीते दिन अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी धन्यवाद कहते हुए दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की बात कही थी।जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने केजरीवाल को दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की बात भी याद दिलाई । सोनम ने ट्वीट करते हुए कहा कि- दिल्ली को प्रदूषण मुक्त भी बनाना है।
अर्णब गोस्वामी ने क्यों नहीं दिया था कुणाल कामरा को जवाब, अदनान सामी ने बताई वजह
Thank u so much sir. I look forward to working closely wid Centre to make our capital city into a truly world class city. https://t.co/IACEVA091c
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 11, 2020
Delhi Election2020: जानिए किन वजहों के चलते केजरीवाल ने हथियाई दिल्ली की सत्ता
बता दें केजरीवाल की जीत पर pm ने उन्हें बधाई दिया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि, आपका धन्यवाद सर। मैं अपनी राजधानी को वास्तव में वर्ल्ड क्लास सिटी के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।