
sonam kapoor anand ahuja marriage anniversary
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों दिल्ली में पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इस बीच वह आए दिन कोई न कोई वीडियो या तस्वीर शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में सोनम कपूर ने एक तस्वीर साझा की है। जिसमें उन्होंने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह (Sonam Kapoor 2nd Marriage Anniversary) पर मिले तोहफे की झलक लोगों को दिखाई है। इस गिफ्ट को पाकर सोनम कपूर काफी खुश हैं, इसीलिए तो उन्होंने आनंद आहूजा के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है।
दरअसल, सोनम कपूर को उनके पति ने नाइनटेंडो ब्रांड का वीडियो गेम गिफ्ट किया है। इसी की तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की है और साथ में उन्होंने लिखा है, 'आनंद आहूजा मुझे बहुत अच्छे से जानते हैं, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।'
आपको बता दें कि 8 मई, 2018 को सोनम कपूर ने आनंद आहूजा से शादी की थी। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की शादी के फंक्शन 6 मई से शुरू हुए थे। मेंहदी सेरेमनी से लेकर शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थीं। शादी के बाद सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भाग लिया था।
View this post on InstagramA post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
सोनम कपूर ने फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि कैसे उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। सोनम ने बताया कि कोई भी मेरे और आनंद के बारे में नहीं सोच सकता क्योंकि वह पूरी तरह अलग है। आनंद को इस बात का अंदाजा नहीं था कि अनिल कपूर मेरे पिता हैं। मैंने और आनंद ने पूरी शाम बात की। वह मुझे अपने दोस्तों के बारे में ऐसे बता रहे थे जैसे मैं उन्हें जानती हूं। लेकिन हमने ज्यादा बात नहीं की। फिर एक दिन आनंद ने फेसबुक पर मैसेज किया, अरे तुम भी अकेली हो अगर ऐसा हो और अभी सिंगल हो और लंदन में हो, तो कृपया मुझसे संपर्क करें।
Published on:
08 May 2020 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
