
sonam kapoor
रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर लगातार अपडेट्स आ रही हैं। हाल में फिल्म का नया पोस्टर जारी हुआ है। खास बात यह है कि इस पोस्टर में न सिर्फ रणबीर बल्कि एक्ट्रेस सोनम कपूर भी चुलबुले अंदाज में नजर आ रही हैं।
फिल्म में रणबीर, संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं। इतना ही नहीं हाल में फिल्म का टीजर हाल में रिलीज किया गया। टीजर में हमने रणबीर के कई संजू अवतार देखे। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ही रणबीर का एक पोस्टर भी जारी हुआ। इसपर राजकुमार हिरानी ने लिखा, 'संजू के किरदार में रणबीर, साल 2016 में जेल से बाहर आते हुए पूरी कहानी देखिए 29 जून को।' इसी के साथ फिल्म के नाम के साथ एक टैग लाइन दी गई है, 'वन मैन, मैनी लाइव्स।'
ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार
गौरतलब है कि संजय दत्त की इस बॅायोपिक में उनके फिल्मी कॅरियर की शुरुआत के साथ उनका ड्रग्स की लत का शिकार होना, अफेयर्स 1993 बम धमाके में नाम आना और इसके बाद जेल की हवा खाने तक का पूरा सफर दिखाया जाएगा। इस फिल्म का टीजर काफी मनोरंजक था। लेकिन अब सभी प्रशंसक फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान राजुकमार हिरानी ने फिल्म के बारे में कहा, 'बॅायोपिक बनाना मेरे लिए एक अलग किस्म का अनुभव रहा, ये अन्य फिल्मों से बिल्कुल अलग है, खासकर पटकथा के स्तर पर। मैंने पहली बार बॅायोपिक बनाई है और वह भी संजय दत्त जैसे सफल और प्रेरक अभिनेता पर, जिनका अतीत विवादों में भी रहा है। ऐसे में मेरे लिए यह फिल्म बनाना बेहद मुश्किल रहा।'
संजू के टीजर पर राजकुमार हिरानी का बयान
फिल्म के टीजर को लेकर उन्होंने कहा, 'बॅायोपिक पूरी तरह से एक अलग दैत्य है, क्योंकि आपका इस पर पूरा नियंत्रण नहीं होता। जब आप एक नई पटकथा लिखते हैं, जैसा और कहानियों में होता है, तो आपका इस पर पूरा नियंत्रण होता है। यह अपकी कहानी होती है। आप जैसा चाहे वैसा अपने किरदारों को मोड़ दे सकते हैं। बॅायोपिक के साथ ऐसा नहीं है।'
फिल्म में दिखेंगी संजय से जुड़ी कई अनसुनी बातें
उन्होंने आगे बताया,' हम कल्पना के आधार पर कहानी नहीं लिख पाते और सबसे अच्छी बात यह रही कि संजय ने हमें उनकी कहानी और किस्सों तक पहुंचने में मदद की। हिरानी ने कहा, दशर्क संजय से जुड़े कुछ राज जानने की उम्मीद कर सकते हैं, जिनके बारे में उनके ड्रग लेने के दिनों में और जेल में होने के दौरान खूब बातें की गई।'
Published on:
25 May 2018 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
