28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम ने ‘भगवान राम के नाम पर बम फोड़ने’ वाली पोस्ट को किया शेयर, पायल रोहतगी ने कहा- इसे बॅायकॅाट करो

Sonam Kapoor पर Anti Hindu होने का आरोप लगाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 28, 2019

sonam-kapoor-boycott-anti-hindu-post-payal-rohatgi

sonam-kapoor-boycott-anti-hindu-post-payal-rohatgi

इन दिनों Pulwama आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। हाल में Pakistanको मुंहतोड़ जवाब देते हुए Indian Air force के जवानों ने air strike की। पलटवार करते हुए पाकिस्तान ने अपनी एयरफोर्स के जरिए भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। इसी बीच भारत के Wing Commander Abhinandan पाकिस्तान की चंगुल में फंस गए। इन दिनों पाकिस्तान और भारत में तनाव का माहौल है। लेकिन इन सबके बीच ट्विटर पर अब धर्म को लेकर भी जंग छिड़ती नजर आ रही है।

आपको बता दें हाल में Sonam Kapoor पर Anti Hindu होने का आरोप लगाया जा रहा है। दरअसल, सोनम कपूर आहूजा और अवंतिका मलिक खान ने Social Media पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसे लेकर उन्हें ट्विटर पर खरी- खोटी सुनाई जा रही है।

'Humans Of Hindutva' नाम के Facebook User ने अपने पेज पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसे सोनम कपूर और अवंतिका मलिक खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया। तभी से लोग इनकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

हाल में एक्ट्रेस Payal Rohatgi ने भी सोनम को खरी-खोटी सुनाई और उन्हें इंडस्ट्री से बॅायकॅाट करने की मांग की है। जी हां, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, 'एक #hindu कट्टरपंथी ने कभी भी भगवान राम के नाम पर बम नहीं फेंका, न ही अल्पसंख्यकों का संहार किया न ही बच्चों के बलात्कारियों का समर्थन किया। वरना भारत से अल्पसंख्यक देश में सिमटकर रह जाते। सोनम कपूर जो की स्वरा आंटी की बेस्ट फ्रेंड है, इसे बॅायकॅाट किया जाए।'

अब देखना होगा की सोनम इस बात पर कैसे अपना बचाव करती हैं।