19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम कपूर को हुई ये डरावनी बीमारी, सांस लेने में हो रही है प्रॉब्लम

सोनम कपूर को हुई ये डरावनी बीमारी, सांस लेने में हो रही है प्रॉब्लम....

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 01, 2017

Sonam_Kapoor

Sonam_Kapoor

एक्ट्रेस सोनम कपूर के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन इससे पहले उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है। दरअसल सोनम ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है। सोनम ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा 'मुझे जिंदगी में कभी सांस लेने में तकलीफ नहीं हुई। कुछ समय से मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही है और मुझे ब्रोंकाइटिस हो गया है। यह बहुत डरावना है।'

यही नहीं सोनम कपूर ने एक्ट्रेस रिचा चड्ढा के पोस्ट को रीट्वीट भी किया है, जिसमें रिचा ने बताया है कि उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है। रिचा ने लिखा है, 'किसी और को मुंबई के ऊपर धुंध दिख रही है? पिछले कुछ दिनों से मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही है। ऐसा लग रहा है कि हम पाउडर खा रहे हैं।'

करीना ने सोमन को भेजा गिफ्ट
बता दें कि करीना कपूर और सोनम कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग'ने दिल्ली का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। दिल्ली से मुंबई लौटी सोनम कपूर को लेकर खबर आ रही है कि उनकों सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जैसे ही इस बात का पता करीन को चला तो उन्होंने अपनी साथी को—स्टार सोनम को हामिडिफायर गिफ्ट के रूप में भेजा है जो हवा को साफ करता है ताकि सोनम को सांस लेने की समस्या जल्द ठीक हो जाए।

कैट्स फाइट की उड़ी झूठी अफवाह
आप अदांजा लगा सकते हैं कि सोनम कपूर को सांस लेने में थोड़ी सी दिग्गत होने पर बेबो करीना इतनी चिंतित हो गई कि उन्होंने तुरंत हामिडिफायर गिफ्ट के रूप में भेजा। जबकि हाल में मीडिया में खबर आई थी कि सोनम और करीना के बीच फिल्म के सेट पर कैटफाइट्स चल रही है। इससे साफ जाहिर होता है की करीना और सोनम के बीच कैट्सफाइट की खबर महज एक अफवाह थी। हो सकता है ऐसी अफवाह फिल्म पब्लिसिटी का एक अहम पार्ट हो।

क्या होती है ब्रोंकाइटिस की बीमारी
ब्रोंकाइटिस सांस की बीमारी है जो ब्रोन्कियल नलिकाओं (ब्रांकाई), जो कि नाक और फेफड़ों के बीच में हवा के लिए स्थान है, की परतों की सूजन की वजह से होती है। इसे सामान्य तौर पर छाती की सर्दी भी कहा जाता है। ब्रोंकाइटिस मुख्य रूप से दो तरह का होता है एक्यूट (एक से तीन सप्ताह की अवधि) और क्रोनिक यानी लगातार दो वर्षों तक, हर साल कम-से-कम तीन माह तक रहने वाली बीमारी।